Indias Schedule Paris Olympics 2024 Day 6: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब भारत छठे दिन में प्रवेश कर चुका है. आज यानी 1 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में छठे दिन का इवेंट खेला जाना है. जिसमें 20 से अधिक भारतीय एथलीट एक्शन में होंगे. आज भारतीय एथलीट तीन इवेंट में पदक के लिए मुकाबला करने वाले हैं.

ये एथलीट पदक के लिए मैदान में उतरेंगे
छठे दिन भारत की पदक जीतने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. आज के तीन पदक मुकाबलों में पांच भारतीय एथलीट मैदान में होंगे. एथलेटिक्स की पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक इवेंट में परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह पदक के लिए अपना पूरा जोर लगाने वाले हैं. एथलेटिक्स की महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक इवेंट में प्रियंका गोस्वामी भी अपना दमखम दिखाएंगी. शूटिंग की पुरुषों की 50 मीटर राइफल इवेंट में स्वप्निल कुसाले से देश को काफी उम्मीदें हैं.

ये स्टार एथलीट भी होंगे आज एक्शन में
पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी अपने अभियान की अगली चुनौती से रूबरू होंगे. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन, मुक्केबाजी में निकहत जरीन पदक की आस लगाए हुए हैं.

ओलंपिक में लगातार तीसरा पदक जीतने की उम्मीद लगाए बैठी पीवी सिंधु का सामना पहले राउंड में चीन की हे बिंग जियाओ से होगा. पुरुष एकल में देश के दो स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन आमने-सामने होंगे. जबकि पुरुष युगल में चिराग-सात्विक की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में अपनी ताकत दिखाएगी.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मिलेगी बेल्जियम से कड़ी चुनौती
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम का अपराजित रिकॉर्ड पेरिस 2024 में बेल्जियम के खिलाफ यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम में चुनौती का सामना करेगा.

भारतीय समयानुसार भारत का आज का शेड्यूल

समय स्पोर्ट्स इवेंट भारतीय एथलीट
11:00 बजे एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक, फाइनल परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह
12:30 बजे गोल्फ पुरुषों का राउंड 1 गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा
12:50 बजे एथलेटिक्स महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक, फाइनल प्रियंका गोस्वामी
1:00 बजे शूटिंग पुरुषों का 50 मीटर राइफल 3, फाइनल स्वप्निल कुसाले
1:30 बजे हॉकी मेंस पूल बी भारतीय पुरुष हॉकी टीम
2:30 बजे बॉक्सिंग महिलाओं का 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 निकहत जरीन
2:31 बजे तीरंदाजी पुरुष एकल राउंड ऑफ 32 प्रवीण जाधव
3:10 बजे तीरंदाजी पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 (अगर क्वालीफाई किए तब) प्रवीण जाधव (अगर क्वालीफाई किए तब)
3:30 बजे शूटिंग महिलाओं का 50 मीटर राइफल 3, क्वालिफिकेशन सिफ्ट कौर सामरा, अंजुम मौदगिल
3:45 बजे सेलिंग पुरुषों की डिंगी रेस 1 विष्णु सरवनन 
शाम 4:30 बजे बैडमिंटन पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी
शाम 5:40 बजे बैडमिंटन पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 एचएस प्रणॉय बनाम लक्ष्य सेन
शाम 5:50 बजे सेलिंग पुरुषों की डिंगी रेस 2 विष्णु सरवनन
शाम 7:05 बजे सेलिंग महिलाओं की डिंगी रेस 1 नेत्रा कुमानन
रात 8:13 बजे सेलिंग महिलाओं की डिंगी रेस 2 नेत्रा कुमानन
रात 10:00 बजे बैडमिंटन महिला एकल राउंड ऑफ 16 पीवी सिंधु

यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के भाले का कितना होता है वजन? जानें कीमत और खासियत सबकुछ