Paris Olympics 2024 Day 6: स्वप्निल कुसाले ने दिलाया ब्रॉन्ज, तो पीवी सिंधु के हाथ लगी निराशा; जानें छठे दिन क्या-क्या हुआ

Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 भारत को तीसरा मेडल मिल गया है. शूटिंग में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज जीता है. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 01 Aug 2024 11:54 PM
Paris Olympics 2024 Day 6 Highlights: छठे दिन के हाइलाइट्स

स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. अब मेडल टैली में भारत के नाम 3 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं.


बैडमिंटन में आज भारत के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी के अलावा सिंगल्स में एचएस प्रणॉय भी बाहर हो गए हैं. बैडमिंटन में भारत की आखिरी उम्मीद लक्ष्य सेन हैं.


हॉकी के ग्रुप बी के मुकाबले में भारत को बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार मिली. आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत इस मैच को ड्रॉ करवा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.


पुरुष और महिला रेस वॉक में भारत कोई कोई मेडल नहीं मिला.


आर्चरी के पहले ही राउंड में प्रवीण जाधव 0-6 से हारकर बाहर हो गए हैं.


महिला 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates: बैडमिंटन में केवल लक्ष्य सेन से उम्मीद

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में लक्ष्य सेन को छोड़कर भारत के अभी बैडमिंटन खिलाड़ी अपना-अपना मुकाबला हारकर बाहर हो चुके हैं. लक्ष्य सेन ही भारत की मेडल की आखिरी उम्मीद बने हुए हैं. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उनका सामना दुनिया के नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन से होगा.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: पीवी सिंधु की निराशा जनक हार

बैडमिंटन राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पीवी सिंधु को 19-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी है. उन्हें हराकर चीन की एथलीट ही बिंग जाओ ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है. इसी के साथ सिंधु का ओलंपिक्स 2024 में सफर समाप्त हो गया है.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: पहला गेम हारीं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु और ही बिंग जाओ के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली. सिंधु पहला गेम 21-19 के करीबी अंतर से हार गई हैं. बताते चलें कि इस मैच का विजेता क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगा.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: पहले गेम में पिछड़ रहीं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 के मुकाबले के पहले गेम में पिछड़ रही हैं. चीन की एथलीट ही बिंग जाओ ने अभी भारतीय एथलीट पर 11-8 की बढ़त बनाई हुई है.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: पीवी सिंधु का मैच शुरू

पीवी सिंधु का बैडमिंटन में राउंड ऑफ 16 मैच शुरू हो गया है. उनका सामना चीन की ही बिंग जाओ से हो रहा है. सिंधु ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में चीन की इसी खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: सेलिंग में भारत का ठीकठाक प्रदर्शन

सेलिंग में भारत के विष्णु श्रवणन पुरुषों की दूसरी रेस में 34वें स्थान पर रहे. पूरे टूर्नामेंट में वो फिलहाल 25वें स्थान पर हैं. तीसरी और चौथी रेस कल होनी हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: स्वप्निल कुसाले को इनाम में मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले को महाराष्ट्र सरकार एक करोड़ रुपए देगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह ऐलान किया है.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: पीवी सिंधु का वीमेंस सिंगल्स में मुकाबला

भारत का बैडमिंटन में अभी एक और अहम मुकाबला बचा है. स्टार शटलर पीवी सिंधु रात 10 बजे वीमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी. 

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: गोल्फ में भारत 25वें स्थान पर

पुरुषों की गोल्फ प्रतियोगिता में भारत के शुभंकर शर्मा पहले राउंड में 25वें स्थान पर चल रहे हैं. 11वें होल के बाद उनका स्कोर 2 अंडर पार है. टॉप पर चल रहे जापान के मात्सुयामा उनसे 6 शॉट आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे भारतीय गगनजीत भुल्लर 54वें स्थान पर हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: लक्ष्य ने प्रणॉय को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने एचएस प्रणॉय को हरा दिया है. लक्ष्य ने पहले गेम में प्रणॉय को 21-12 से हरा दिया था. इसके बाद दूसरे गेम में 21-6 से हराया. हालांकि प्रणॉय ने मुकाबले में कड़ी टक्कर दी.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: लक्ष्य ने जीता पहला गेम

भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन के बीच रोमांचक मैच चल रहा है. लक्ष्य ने पहले गेम जीत लिया है. उन्होंने प्रणॉय को 21-12 से हराया.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: भारत के मेडल की उम्मीद टूटी

भारत को तीन खेलों में मेडल की उम्मीद थी. लेकिन तीनों की उम्मीद टूट गई. शूटर सिफ्त कौर के हाथ निराशा लगी. बॉक्सिंग में निकहत जरीन को हार का सामना करना पड़ा. वहीं बैडमिंटन में चिराग और सात्विक ने निराश किया.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: बैडमिंटन में प्रणॉय का लक्ष्य से मुकाबला

बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स राउड ऑफ 16 में भारत के लक्ष्य सेन का सामना एचएस प्रणॉय से हो रहा है. मुकाबले का आगाज हो चुका है. इस मुकाबले को जीतने वाला खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगा.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: भारत को बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में हार का करना पड़ा सामना

भारत को बैडमिंटन मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया ने हरा दिया है. भारत की ओर से चिराग और सात्विक ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर पाए. मलेशिया ने यह मुकाबला 1-2 से जीत लिया.


सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-13 से जीत लिया था. लेकिन इसके बाद लगातार हार का सामना करना पड़ा. मलेशिया के चिया आरोन और शो वू यिक ने दूसरा गेम 14-21 और तीसरा गेम 16-21 से जीत लिया.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: तीसरे गेम में 11-9 से आगे चिराग-सात्विक

तीसरे और आखिरी गेम में भारत और मलेशियाई टीम के बीच कांटेदार टक्कर चल रही है. तीसरे गेम में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने 11-9 की बढ़त बना ली है.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: दूसरा गेम हारे चिराग-सात्विक

बैडमिंटन मेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे गेम में मलेशिया के चिया आरोन और शो वू यिक ने 21-14 से जीत दर्ज कर ली है. अब दोनों टीम 1-1 गेम जीत चुकी हैं और मैच का फैसला तीसरे गेम से होगा.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में भारत की मलेशिया से कड़ी टक्कर

बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी पिछड़ गई है. मलेशिया के चिया आरोन और शो वू यिक ने 12-10 से दूसरे गेम में बढ़त बना ली है. हालांकि भारत के चिराक और सात्विक उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: भारत को शूटिंग में हाथ लगी निराशा

भारत को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन विमेंस क्वालीफिकेशन इवेंट में निराशा हाथ लगी है. भारत की अंजुम मोदगिल 18वें पायदान पर रहीं. जबकि सिफ्त कौर 31वें पायदान पर रहीं. इसमें कुल 32 शूटर्स ने हिस्सा लिया था.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में भारत ने जीता पहला गेम

बैडमिंटन मेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत की शानदार शुरुआत हुई है. चिराग और सात्विक ने पहला गेम जीत लिया है. भारतीय जोड़ी ने मलेशियाई खिलाड़ियों को 21-13 से हरा दिया. 

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: बैडमिंटन में भारत की अच्छी शुरुआत

भारत की ओर से बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सात्विक और चिराग ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों ने पहले गेम में 11-10 की बढ़त बना रखी है. मलेशियाई खिलाड़ी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में भारत का मलेशिया से सामना

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने मुकाबले के लिए तैयार हैं. मेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत का मलेशिया से मुकाबला है. मलेशिया की ओर से चिया आरोन और सो वू यिक मुकाबला करेंगे.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: अंजुम-सिफ्त खराब प्रदर्शन

वीमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालीफिकेशन इवेंट में भारत की स्थिति ठीक नजर नहीं आ रही है. नीलिंग और प्रोन राउंड के खत्म होने के बाद अंजुम 21वें पायदान पर हैं. वहीं सिफ्त 26वें नंबर पर हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: अंजुम-सिफ्त का निराशाजनक प्रदर्शन

शूटिंग में भारत की अंजुम मोदगिल 23वें पायदान पर आ गई हैं. उनका निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं सिफ्त 26वें पायदान पर हैं. 

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: भारतीय शूटर अंजुम ने लगाई लंबी छलांग

अंजुम ने अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए 9वें पायदान पर जगह बना ली है. सिफ्त अभी 25वें पायदान पर हैं. इस इवेंट की टॉप 8 शूटर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: शूटिंग में भारत की सिफ्त-अंजुम का मुकाबला

शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3 पीजोशन वीमेंस क्वालीफिकेशन इवेंट में भारत की ओर से सिफ्त कौर समरा और अंजुम मौदगिल हिस्सा ले रही हैं. अंजुम पहली सीरीज के बाद 18वें पायदान पर रहीं. वहीं सिफ्त 22वें नंबर पर रहीं. इसमें कुल 32 शूटर हिस्सा ले रही हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: क्वार्टर फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है टीम इंडिया

भारतीय हॉकी टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. लेकिन उसे कमजोर टीम के साथ मैच खेलना है तो टॉप 2 की पोजीशन को बनाए रखना होगा.


भारतीय हॉकी टीम फिलहाल पूल बी की पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है. बेल्जियम टॉप पर है. उसने 4 मैच खेले हैं और उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. भारत की बात करें तो उसने 4 मैच खेले और 2 जीते हैं. भारत के पास 7 पॉइंट्स हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: हॉकी मुकाबले में भारत को बेल्जियम ने हराया

भारतीय हॉकी टीम को निराशा हाथ लगी है. उसे बेल्जियम ने 1-2 से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए इस ग्रुप मुकाबले में एक मात्र गोल अभिषेक ने किया.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: बॉक्सिंग में भारत को हाथ लगी निराशा, निकहत हारीं

भारत को बॉक्सिंग में निराशा हाथ लगी है. वीमेंस 50 केजी प्री-क्वार्टर फाइनल में निकहत जरीन को हार का सामना करना पड़ा है. निकहत को चीन की वू यु ने 0-5 से हरा दिया है.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: आर्चरी में भारत को हाथ लगी निराश

भारत को आर्चरी में निराशा हाथ लगी है. प्रवीण जाधव एलिमिनेट हो गए हैं. उनका सामना चीनी तीरंदाज से था. प्रवीण को इस मुकाबले में 0-6 से हार का सामना करना पड़ा.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: भारत-बेल्जियम मुकाबले के तीन क्वार्टर पूरे

मेंस हॉकी के पूल बी में भारत का सामना बेल्जियम से हो रहा है. इस मुकाबले के तीन क्वार्टर पूरे हो चुके हैं. बेल्जियम ने भारत के खिलाफ 1-2 की बढ़त बना ली है. पहले क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ. वहीं दूसरे क्वार्टर में भारत ने गोल कर दिया. जबकि तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने दो गोल कर दिए.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: हॉकी मुकाबले में बेल्जियम ने भारत के खिलाफ बनाई बढ़त

बेल्जियम ने एक और गोल दाग दिया है. उसने भारत के खिलाफ हॉकी मैच में 2-1 से बढ़त बना ली है. बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला था. उसने इसका फायदा उठाते हुए गोल दाग दिया.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: बॉक्सिंग मुकाबले के लिए तैयार हैं निखत जरीन

बॉक्सिंग में वीमेंस 50 केजी के राउंड ऑफ 16 में भारत की निखत जरीन का सामना चीन की वू यु से है. निखत का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: बेल्जियम ने दागा गोल, 1-1 की बराबरी पर पहुंचा हॉकी मुकाबला

बेल्जियम ने भारत की बराबरी कर ली है. टीम ने तीसरे क्वार्टर में गोल दाग दिया है. अब भारतीय हॉकी टीम और बेल्जियम 1-1 की बराबरी पर हैं. टीम इंडिया का काफी अटैकिंग गेम खेल रही है. भारतीय खिलाड़ी गोल की कोशिश में है.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: स्वप्निल ने ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

टीम इंडिया के स्वप्निल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यह पहली बार है जब किसी भारतीय शूटर को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में मेडल मिला है. भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में यह तीसरा मेडल है. स्वप्निल को का कुल स्कोर 451.4 रहा. 


भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल मनु भाकर ने दिलाया था. उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता था. इसके बाद टीम इंडिया को शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट में भी ब्रॉन्ज मिला.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: भारतीय हॉकी टीम ने बेल्जियम के खिलाफ बनाई बढ़त

भारतीय हॉकी टीम ने बेल्जियम के खिलाफ बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के लिए अभिषेक ने गोल दागा. टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: शूटिंग में भारत को मिला ब्रॉन्ज

भारत के स्वप्निल ने कुसले ने कमाल कर दिया है. उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उनका टोटल स्कोर 451.4 रहा. 


चीन के लियु युकून टॉप पर रहे. उनका स्कोर 463.6 रहा. जबकि यूक्रेन के कुलिस सेरही दूसरे नंबर पर रहे.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: हॉकी में भारत का बेल्जियम से मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम का बेल्जियम से मैच है. यह मुकाबला जल्द ही शुरू होगा. टीम इंडिया ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. अब भारतीय टीम चौथे ग्रुप मैच के लिए मैदान पर होगी.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: शूटिंग में छठे नंबर पर स्वप्निल

शूटिंग के मेंस 50 मीटर राइफल में भारत के स्वप्निल कुसाले छटे नंबर पर चल रही हैं. नॉर्वे के जोन-हरमन हेग टॉप पर हैं. वहीं चीन के लियु युकून दूसरे नंबर पर हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: वीमेंस रेस वॉक में हिस्सा ले रही हैं भारत की प्रियंका

वीमेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट की शुरुआत होने वाली है. भारत की ओर से प्रियंका गोस्वामी हिस्सा ले रही हैं. 

Paris Olympics 2024 Live: स्वप्निल कुसाले करेंगे वापसी!

मेंस 50 मीटर शूटिंग में स्वप्निल कुसाले इस वक्त पांचवें नंबर पर हैं. अब स्वप्निल कुसाले के 5 शॉट बचे हैं. लेकिन क्या वह वापसी कर पाएंगे?

Paris Olympics 2024 Live: स्वप्निल कुसाले की खराब शुरूआत

भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने 9.6 प्वॉइंट्स के साथ आगाज किया. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या वह आगे अपने प्रदर्शन को बेहकर कर पाते हैं या नहीं? लेकिन भारतीय शूटर के लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: स्वप्निल कुसाले से मेडल की उम्मीद

भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले मेंस 50 मीटर राइफल फाइनल में उतर गए हैं. फिलहाल, यह मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय फैंस को स्वप्निल कुसाले से तीसरे मेडल की उम्मीद है.

Paris Olympics 2024 Live: विकास सिंह 30वें नंबर पर रहे

मेंस 20 किमी रेस वॉक इवेंट में भारत के विकास सिंह 30वें नंबर पर रहे. वहीं, परमजीत सिंह बिष्ट ने 37वें नंबर पर फिनिश किया. इस इवेंट में कुल 49 एथलीटों ने हिस्सा लिया. इससे पहले भारत के आकाशदीप सिंह ने रेस से हटने का फैसला किया था.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: मेंस रेस वॉक में 29वें नंबर पर विकास

मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक में 15 किलोमीटर पूरे होने के बाद विकास सिंह 29वें स्थान पर और परमजीत सिंह 38वें स्थान पर रहे.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: आकाशदीप सिंह ने वापस लिया अपना नाम

वीमेंस 20 किमी रेस वॉक इवेंट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, भारत के आकाशदीप सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है. इससे पहले वह 6 किमी रेस में सबसे निचले पायदान पर रहे थे.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: मेंस रेस वॉक में पीछे चल रहा भारत

मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक के 13 किलोमीटर पूरे हो चुके हैं. भारत के विकास सिंह 30वें स्थान पर और परमजीत सिंह 40वें स्थान पर चल रहे हैं. इसमें कुल 49 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: स्वप्निल कुसाले दिला सकते हैं तीसरा मेडल

एथलेटिक्स में वीमेंस 20 किमी रेस वॉक इवेंट में प्रियंका गोस्वामी अपना दमखम दिखाएंगी. इसके अलावा मेंस शूटिंग 50 मीटर राइफल इवेंट में स्वप्निल कुसाले उतरेंगे. स्वप्निल कुसाले देश को तीसरा मेडल दिला सकते हैं.

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: मेंस 20 किमी रेस वॉक इवेंट पर मौसम की मार

अब तक मेंस 20 किमी रेस वॉक इवेंट शुरू नहीं हो सका है. दरअसल, यह इवेंट भारतीय समयनुसार दोपहर 11 बजे शुरू होना था. लेकिन खराब मौसम के कारण शुरू नहीं हो सका. ऐसा माना जा रहा है कि यह इवेंट भारतीय समयनुसार तकरीबव 11.30 बजे के आसपास शुरू होगा.

Paris Olympics 2024 Live: राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह का सफर हुआ खत्म

पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, शूटिंग में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह का सफर खत्म हो गया है. इन दोनों शूटरों से भारत को मेडल की उम्मीद थी, लेकिन मायूसी हाथ लगी.

Paris Olympics Live: एचएस प्रणॉय ने वेतनाम के डु क फाट को हराया

इससे पहले बुधवार को भारतीय दिग्गज शटलर एचएस प्रणॉय ने मेंस सिंगल्स के ग्रुप स्टेज में वियतनाम के डु क फाट को हराया. वहीं, अब एचएस प्रणॉय के सामने हमवतन लक्ष्य सेन होंगे.

बैकग्राउंड

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने 2 मेडल जीते हैं. आज इस मेगा इवेंट्स का छठा दिन है. इस इवेंट्स के छठे दिन भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीदें हैं. इससे पहले भारतीय शूटरों ने दोनों मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. पहला मेडल मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था. फिर भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने दिलाया, जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल रहे. दूसरा मेडल ओलंपिक के चौथे दिन आया.


आज पेरिस ओलंपिक के छठे दिन 20 से अधिक भारतीय एथलीट एक्शन में होंगे. वहीं, भारतीय एथलीट तीन इवेंट में मेडल के लिए उतरेंगे. आज के तीन पदक मुकाबलों में पांच भारतीय एथलीट मैदान में होंगे. एथलेटिक्स की पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक इवेंट में परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह पदक के लिए अपना पूरा जोर लगाने वाले हैं. एथलेटिक्स की महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक इवेंट में प्रियंका गोस्वामी भी अपना दमखम दिखाएंगी. शूटिंग की पुरुषों की 50 मीटर राइफल इवेंट में स्वप्निल कुसाले से देश को काफी उम्मीदें हैं.


छठे दिन आने वाला मेडल भी शूटिंग में ही मिल सकता है. महिलाओं की जोड़ी भारत के खाते में यह मेडल डाल सकती है. आज भारत को मेडल राजेशवरी कुमारी और श्रेयसी सिंह की जोड़ी दिला सकती है. अगर दोनों की जोड़ी शूटिंग के वुमेंस ट्रैप फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो भारत के खाते में मेडल आने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह महिला जोड़ी कमाल कर पाती है या नहीं. 


इसके अलावा आज तमाम भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों के ज़रिए एक्शन में दिखाई देंगे. जैसे तीरंदाजी, बैडमिंटन, रोइंग, बॉक्सिंग आदि में पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और लक्ष्य सेन जैसे कई स्टार्स मैदान में होंगे. गौरतलब है कि अब तक भारतीय एथलीटों को 2 मेडल जीतने में कामयाबी मिली है. भारत को दोनों मेडल शूटिंग में मिले हैं.


इससे पहले मंगलवार को भारतीय मेंस हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अब भारतीय टीम के सामने बेल्जियम की चुनौती होगी. भारत और बेल्जियम की टीमें यवेस-डु-मानोइर स्टेडियम में आमने-सामने होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.