Paris Olympics 2024 Day 8: शानदार खेल के बावजूद हारे निशांत देव, मेडल जीतने का सपना टूटा
2024 Paris Olympics Updates: पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम अब तक 3 मेडल हैं. हालांकि, आज देश को पहला गोल्ड मिलने ती उम्मीद है. यहां आपको पेरिस ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
दरअसल, निशांत देव ने पूरे मैच में डोमिनेट किया, लेकिन रिजल्ट उनके और भारत के पक्ष में नहीं आया. इस तरह निशांत देव का मेडल जीतने का सपना टूट गया. अगर यह मैच जीतने में वह कामयाब रहते तो मेडल पक्का हो जाता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त पुगुलिस्ट मार्को वर्दे ने निशांत देव को हरा दिया.
निशांत देव ने मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त पुगुलिस्ट मार्को वर्दे के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. लेकिन विवादित फैसले के कारण हार का मुंह देखना पड़ा.
भारतीय बॉक्सर निशांत देव का क्वॉटर फाइनल मैच शुरू हो गया. निशांत देव के सामने क्वॉटर फाइनल में मैक्सिको के पुगुलिस्ट मार्को वर्दे हैं. दोनों 71 किलोग्राम भार वर्ग में आमने-सामने हैं.
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव अपने मुकाबले के लिए रात 12.18 बजे रिंग में उतरेंगे. वे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेरडे के खिलाफ रिंग में होंगे. अब यह मुकाबला शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है.
अल्जीरिया का पहला ओलंपिक मेडल पक्का हो गया है. वीमेंस बॉक्सिंग में इमान खलीफ ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. खलीफ जेंडर वाले मसले को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. उनको लेकर काफी विवाद भी हुआ.
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए नौवां दिन काफी अहम होगा. भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला है. भारत और ब्रिटेन के बीच दोपहर 1.30 बजे मैच खेला जाएगा. शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले भी हैं. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मैच खेलेंगे.
गोल्फ में भारतीय खिलाड़ी शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर कुछ खास नहीं कर सके. शुभांकर तीसरे राउंड के बाद 2 अंडर पार के साथ संयुक्त रूप से 34वें स्थान पर रहे. गगनजीत 3 राउंड के बाद 48वें स्थान पर हैं. अब चौथा और आखिरी राउंड 4 अगस्त को खेला जाएगा.
चीन को टेनिस में गोल्ड मेडल मिल गया है. क्वीनवेन झेंग ओलंपिक में चीन के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली टेनिस प्लेयर बन गई हैं. उन्होंने डोना वेकिक को फाइनल में 6-2 और 6-3 से हराया.
यूएसए को सिमोन बाइल्स ने गोल्ड मेडल दिला दिया है. उन्होंने जिमनास्टिक में दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता है. बाइल्स का ओलंपिक खेलों में यह 7वां गोल्ड मेडल है.
भारत का टेबल टेनिस का मुकाबला बाकी है. देश को इस खेल में अभी भी मेडल की उम्मीद है. टेबल टेनिस में भारत मेंस और वीमेंस टीम इवेंट बाकी है.
पेरिस ओलंपिक में भारत का अभियान अभी काफी बाकी है. टीम इंडिया के खिलाड़ी कई खेलों में हिस्सा लेंगे. इसमें मुक्केबाजी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिंटन और एथलेटिक्स शामिल है.
अगर पेरिस ओलंपिक्स 2024 की मेडल टैली पर नजर डालें तो इसमें भारत 49वें स्थान पर है. भारत ने 3 मेडल जीते हैं और तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. मेडल टैली में चीन पहले पायदान पर है. उसने कुल 33 मेडल जीते हैं. उसके पास 14 गोल्ड हैं. ऑस्ट्रेलिया 24 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं फ्रांस तीसरे नंबर पर है.
भारत के लिए शूटिंग से अच्छी खबर है. माहेश्वरी चौहन वीमेंस स्कीट इवेंट में 8वें पायदान पर रहीं. उन्हें कुल 71 पॉइंट्स मिले. क्वालीफिकेशन के अभी दो और राउंड होने हैं, जो कि कल आयोजित होंगे. इसमें टॉप 6 पर रहने वाली शूटर्स फाइनल में पहुंचेंगी.
अगर भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी के अभी तक के ओलंपिक प्रदर्शन को देखें तो 2012 में लंदन में राउंड 64 में ही हार गई थीं. लेकिन इसके बाद रियो में 2016 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया. वे टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची और अब पेरिस में भी सफर यहीं तक रहा.
भारत के लिए आज का दिन अभी भी अहम है. बॉक्सिंग में निशांत देव का मुकाबला रात 12.18 बजे से होना है. निशांत मेंस बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में लड़ेंगे.
शूटिंग में भारत को निराशा हाथ लगी है. अनंतजीत सिंह नरूका स्कीट क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर हो गए हैं.
दीपिका कुमारी की हार के बाद पेरिस ओलंपिक में भारतीय आर्चर्स की दावेदारी खत्म हो गई है. इस तरह ओलंपिक में भारत को आर्चरी में पहले मेडल के लिए इंतजार करना होगा. अब तक भारत ओलंपिक इतिहास में आर्चरी में मेडल नहीं जीत सका है.
भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी को क्वॉटरफाइनल में साउथ कोरिया की नेम सू ह्यून ने हरा दिया है. नेम सू ह्यून ने दीपिका कुमारी को 4-6 से हराया.
दीपिका कुमारी ने तीसरे सेट में जीत हासिल की, लेकिन चौथे सेट में 27-29 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब दीपिका कुमारी और नेम सू ह्यून के बीच मुकाबला 4-4 की बराबरी पर पहुंच गया है.
साउथ कोरिया की नेम सू ह्यून के खिलाफ दीपिका कुमारी को दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा है. नेम सू ह्यून ने दीपिका कुमारी को 25-28 से हराया.
भारत को आर्चरी में दीपिका कुमारी से गोल्ड मेडल की उम्मीद है. दीपिका कुमारी का क्वॉटरफाइनल मैच शुरू हो गया है. इस मैच में दीपिका कुमारी के सामने साउथ कोरिया की नेम सू ह्यून हैं.
शूटिंग में वीमेंस स्कीट क्वालीफिकेशन इवेंट में भारत की माहेश्वरी चौहान और रेजा डिल्लों हिस्सा ले रही हैं. माहेश्वर फिलहाल 14वें नंबर पर हैं. रेजा फिलहाल 27वें पायदान पर हैं. इस इवेंट में कुल 29 शूटर्स हिस्सा ले रही हैं.
तीरंदाज दीपिका कुमारी जर्मनी की तीरंदाज को हराकर अंतिम 8 में पहुंच गई हैं. दीपिका अब तीरंदाजी की महिला सिंगल में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. दीपिका का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम पांच बजकर 9 मिनट पर शुरू होगा. देश को दीपिका से गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
आर्चरी में दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. उनका क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम पांच बजकर 9 मिनट पर शुरू होगा. दीपिका पेरिस ओलंपिक में देश को चौथा मेडल दिला सकती हैं.
वुमेंस स्कीट शूटिंग के क्वालिफिकेशन में माहेश्वरी चौहान और रायज़ा ढिल्लों हिस्सा ले रही हैं. भारतीय खिलाड़ी इस इवेंट में अब तक को खस्ता हाल में दिखाई दी हैं. माहेश्वरी 16वें ओर राजया 25वें पायदान पर है. राजया दो राउंड में हिस्सा ले चुकी हैं, जबकि माहेश्वरी ने अभी सिर्फ एक ही राउंड में हिस्सा लिया है. क्वालिफिकेशन के लिए कुल पांच राउंड होने हैं.
इंडिविजुअल वुमेंस आर्चरी के राउंड 16 में जीत हासिल करने वाली भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज शाम को 5:09 बजे खेलेंगी. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनकी भिड़ंत किससे होगी. राउंड 16 के मुकाबले में दीपिका ने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 के स्कोर से हराया था.
शूटिंग के स्कीट मेंस क्वालीफिकेशन राउंड में भारत के अनंतजीत सिंह नरूका चौथे राउंड के बाद 25वें पायदान पर हैं. चौथे राउंड में अनंतजीत सिंह ने 22 स्कोर किया. उनका टोटल स्कोर 90 हो चुका है. अभी पांचवां राउंड बाकी है.
वुमेंस इंजिविजुअल आर्चरी में भारत की भजन कौर ने राउंड 16 का मुकाबला गंवा दिया. भारतीय तीरंदाज को इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. डायनंदा चोइरुनिसा ने 6-5 से दीपिका के खिलाफ मुकाबला जीता.
भारत की भजन कौर ने वुमेंस इंडिविजुअल आर्चरी में इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा के खिलाफ तीसरा सेट गंवा दिया. अब वह 2-4 से पिछड़ चुकी हैं.
वुमेंस इंडिविजुअल आर्चरी में भारत की भजन कौर एक्शन में आ गई हैं. राउंड 16 के मुकाबले में भारतीय तीरंदाज के सामने इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा मौजूद हैं. भजन कौर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. हालांकि उन्होंने वापसी करते हुए फिलहाल 2-2 से बराबरी कर ली है.
दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी के वुमेंस इंडिविजुअल का 16वां राउंड जर्मनी की मिशेल क्रोपेन के खिलाफ जीत लिया. दीपिका ने 6-4 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की. इस जीत के साथ दीपिका कार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
दीपिका कुमारी ने शानदार बढ़त बनाते हुए तीरंदाजी के वुमेंस इंडिविजुअल का तीसरा सेट जीत लिया है. भारतीय तीरंदाज ने तीसरा सेट 26-25 से जीता.
भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी अपने 16वें राउंड के लिए एक्शन में आ चुकी हैं. वुमेंस इंडिविजुअल में दीपिका का मुकाबला जर्मनी की मिशेल क्रोपेन से है. दीपिका इस मुकाबले में पहला सेट जीतकर 3-1 से आगे हैं.
तीसरा मेडल जीतने से चूकने के बाद भारत की शूटिंग क्वीन मनु भाकर ने कहा, "हमेशा नेक्ट टाइम होता है. मैं अब आगे का देख रही हूं, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया."
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में भारत के दो एथलीट फाइनल की दावेदारी पेश कर रहे हैं. फिलहाल महेश्वरी चौहान 15वें स्थान पर चल रही हैं, जबकि रइजा ढिल्लों 26वें नंबर पर हैं.
25 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल के फाइनल में भारत की मनु भाकर मेडल से जीत चूक गई हैं. मनु भाकर तीसरा मेडल नहीं जीत सकीं. वह पेरिस ओलंपिक में दो मेडल पहले ही जीत चुकी थीं. 25 मीटर के इवेंट में वह चौथे स्थान पर रहीं.
25 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल के फाइनल में मनु भाकर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि, मनु की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पर उन्होंने दमदार वापसी की है. सात सीरीज के बाद मनु भाकर 26 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
25 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल में मनु भाकर फाइनल राउंड खेल रही हैं. पांच शॉट के बाद मनु दूसरे नंबर पर हैं. कुछ देर में देश को चौथा मेडल मिल सकता है.
25 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर का फाइनल शुरू हो गया है. हालांकि, मनु की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. फिर भी उनसे मेडल की उम्मीद है. कुछ देर में देश को चौथा मेडल मिल सकता है.
पेरिस ओलंपिक में भारत के मैच शुरू हो गए हैं. महिला स्कीट में क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है. भारत के लिए रइजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान मेडल के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
2024 पेरिस ओलंपिक में शूटर मनु भाकर 2 मेडल जीत चुकी हैं. मनु ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद इसी स्पर्धा के टीम इवेंट में मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीता. अब 25 मीटर के इवेंट में आज मनु फाइनल खेलेंगी. मनु से देश को अब गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
आज पहला मेडल मनु भाकर दिला सकती हैं. फिर वुमेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी में भजन कौर और दीपिका कुमारी मेडल पर निशाना लगा सकती हैं. फिर तीसरे मेडल की उम्मीद स्कीट शूटिंग में अनंतजीत सिंह नरुका से होगी. अगर अनंतजीत सिंह मेंस स्कीट के फाइनल में क्वालीफाई करते हैं, तो वह मेडल ला सकते हैं. बाकी दिन के चौथे मेडल की उम्मीद एथलेटिक्स के मेंस शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर से की जा सकती है. हालांकि तजिंदरपाल सिंह तूर को गोल्ड जीतने के लिए पहले फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करना होगा.
मनु भारकर अब तक इस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं और इस बार उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही है. 25 मीटर वुमेंस पिस्टल के फाइनल में मनु गोल्ड पर निशाना लगाना चाहेंगी. मुकाबले के लिए मनु दोपहर में 1 बजे से एक्शन में दिखाई देंगी.
वुमेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी में भजन कौर और दीपिका कुमारी मेडल पर निशाना लगा सकती हैं. महिला भारतीय तीरंदाजों को गोल्ड या ब्रॉन्ज पर निशाना लगाने के लिए पहले क्वालीफाई करना पड़ेगा.
शूटिंग
वुमेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 - रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान - दोपहर 12:30 बजे
मेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 2 - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 12:30 बजे
वुमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 1:00 बजे
मेंस स्कीट फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 7:00 बजे.
गोल्फ
मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे.
तींरदाजी
वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (GER) - दोपहर 1:52 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (INA) - दोपहर 2:05 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:30 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 5:22 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:03 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:16 बजे.
सेलिंग
मेंस डिंगी रेस 5 - विष्णु सरवनन - दोपहर 3:45 बजे
मेंस डिंगी रेस 6 - विष्णु सरवनन - रेस 5 के बाद
वुमेंस डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
वुमेंस डिंगी रेस 5 - नेत्रा कुमानन - रेस 4 के बाद
वुमेंस डिंगी रेस 6 - नेत्रा कुमानन - रेस 5 के बाद.
बॉक्सिंग
मेंस 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल - निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज़ - रात 12:18 बजे (4 अगस्त).
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम अब तक 3 मेडल हैं. हालांकि, आज देश को पहला गोल्ड मिलने ती उम्मीद है. यहां आपको पेरिस ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन देश को 4 मेडल मिलने की उम्मीद है. अभी तक भारत के नाम 3 मेडल हैं. पर 8वें दिन इस संख्या में भारी इज़ाफा हो सकता है. पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीत चुकीं शूटर मनु भाकर से आज गोल्ड की उम्मीद है. 25 मीटर वुमेंस पिस्टल के फाइनल में मनु गोल्ड पर निशाना लगाना चाहेंगी. मुकाबले के लिए मनु दोपहर में 1 बजे से एक्शन में दिखाई देंगी.
इसके अलावा वुमेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी में भजन कौर और दीपिका कुमारी गोल्ड या ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगा सकती हैं. हालांकि महिला भारतीय तीरंदाजों को गोल्ड या ब्रॉन्ज पर निशाना लगाने के लिए पहले क्वालीफाई करना पड़ेगा. फिर तीसरे मेडल की उम्मीद स्कीट शूटिंग में अनंतजीत सिंह नरुका से होगी. अगर अनंतजीत सिंह मेंस स्कीट के फाइनल में क्वालीफाई करते हैं, तो वह मेडल ला सकते हैं. बाकी दिन के चौथे मेडल की उम्मीद एथलेटिक्स के मेंस शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर से की जा सकती है. हालांकि तजिंदरपाल सिंह तूर को गोल्ड जीतने के लिए पहले फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करना होगा.
पेरिस ओलंपिक में आज (03 अगस्त) भारत का शेड्यूल
शूटिंग
वुमेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 - रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान - दोपहर 12:30 बजे
मेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 2 - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 12:30 बजे
वुमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 1:00 बजे
मेंस स्कीट फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 7:00 बजे.
गोल्फ
मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर - दोपहर 12:30 बजे.
तींरदाजी
वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (GER) - दोपहर 1:52 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल राउंड ऑफ 16 - भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (INA) - दोपहर 2:05 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:30 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 5:22 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:03 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 6:16 बजे.
सेलिंग
मेंस डिंगी रेस 5 - विष्णु सरवनन - दोपहर 3:45 बजे
मेंस डिंगी रेस 6 - विष्णु सरवनन - रेस 5 के बाद
वुमेंस डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
वुमेंस डिंगी रेस 5 - नेत्रा कुमानन - रेस 4 के बाद
वुमेंस डिंगी रेस 6 - नेत्रा कुमानन - रेस 5 के बाद.
बॉक्सिंग
मेंस 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल - निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज़ - रात 12:18 बजे (4 अगस्त).
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -