Arshad Nadeem Gift: पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीता. अरशद ने जैवलिन थ्रो के इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था. अरशद ने भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए गोल्ड अपने नाम किया था. गोल्ड मेडल जीतने के बाद ही अरशद को एक के बाद एक इनाम मिल रहे हैं. पहले उन्हें 50 हजार डॉलर (करीब 41,97,552 भारतीय रुपये) मिले. अब गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को तोहफे में एक भैंस मिलेगी. नदीम को भैंस का खास तोहफा उनके ससुर देंगे. 


अरशद के ससुर मुहम्मद नवाज ने लोकल मीडिया से बात करते हुए खुद इस बारे में खुलासा किया कि वह अरशद को तोहफे में एक भैंस देंगे. बता दें कि अरशद के गांव में भैंस को तोहफे में दिया जाना बहुत मूल्यवान और सम्माननीय माना जाता है. 


अरशद के ससुर मुहम्मद नवाज ने कहा, "नदीम को भी अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और कामयाबी के बावजूद, उसका घर अभी भी उसका गाँव ही है और वह अभी भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहता है." अरशद के ससुर नवाज के 4 बेटे और 3 बेटिया हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है. 


मुहम्मद नवाज़ ने आगे कहा, "जब हमने 6 साल पहले नदीम से अपनी बेटी की शादी का फैसला किया था, तब वह छोटी-मोटी नौकरी किया करता था. हालांकि वह अपने खेल के प्रति बहुत जुनूनी था और अपने खेतों व घर पर भाला फेंकने का अभ्यास करता था."


ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर अरशद ने जीता गोल्ड 


गौरतलब है कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था. अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो किया था. उनका यह थ्रो ओलंपिक की रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. वहीं इवेंट में दूसरे नंबर पर रहने वाले नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो करके सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Indian Team: राहुल द्रविड़ ने खोल दिए कोहली और रोहित समेत बड़े खिलाड़ियों के राज, बोले- उनका ईगो बहुत...