India's Medals At Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल के साथ अपना सफर समाप्त किया. भारत के लिए पेरिस का ओलंपिक काफी मिला-जुला रहा. भारत के खाते में 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल आया. लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि भारत के खाते में 6 नहीं बल्कि कुल 12 मेडल आ सकते थे? आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर कैसे भारत को पेरिस ओलंपिक में 12 मेडल मिल सकते थे? तो हम आपको बताएंगे कि कैसे छोटी चूक से भारत के खाते में 12 मेडल आते-आते रह गए. 


कैसे भारत के खाते में आ सकते थे 12 मेडल?


जहां एक तरफ भारत ने 6 मेडल जीते, वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग खेलों में कुल 6 भारतीयों ने चौथे नंबर पर रहते हुए फिनिश किया, जिसके चलते भारत के हाथ से कुल 6 मेडल निकल गए. शूटर मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के इवेंट में और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू समेत कुल 6 खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे नंबर पर फिनिश किया. इस तरह सिर्फ एक-एक पायदान से कुल 6 मेडल चूक गए. 


विनेश फोगाट के मेडल पर फैसला आना बाकी 


महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम इवेंट में हिस्सा लेने वाली विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज़्यादा वजन के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट की तरफ से सिल्वर मेडल की मांग की गई थी. अभी विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला आना बाकी है. इस तरह भारत के खाते में अब भी 7 मेडल आ सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विनेश को मेडल मिलता है या नहीं. 


भारत को नहीं मिल सका गोल्ड 


पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में कोई गोल्ड मेडल नहीं आ सका. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक भारत ने एक गोल्ड मेडल जीता था. पेरिस ओलंपिक में भारत को सबसे ज़्यादा नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है, लेकिन वह सिल्वर तक ही पहुंच सके. इसके अलावा गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई करने वाली विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ही 100 ग्राम वजन ज़्यादा होने के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. विनेश गोल्ड लाने की प्रबल दावेदार दिख रही थीं. 


 


ये भी पढे़ं...


Mandeep Singh: टीम इंडिया में नहीं मिला रही जगह, भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक दूसरी टीम से खेलने का किया फैसला