India Archery Team: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत के लिए पहला दिन शानदार रहा. भारत की मेंस और वीमेंस आर्चरी टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को हुए मुकाबले में भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की वीमेंस टीम में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर हैं. वहीं मेंस टीम में धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण शामिल हैं. इनमें धीरज का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.


भारत की पुरुष सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. वह तीसरे नंबर पर रही. भारत को 2013 अंक मिले. इसमें कोरिया टॉप पर रहा. उसे 2049 अंक मिले. जबकि फ्रांस 2025 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहा. भारत की बात करें तो उसने चीन, जापान और इटली समेत कई देशों को पीछे छोड़ा. 


भारत की पुरुष टीम के तीरंदाज इंडीविजुअल रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने 681 पॉइंट्स हासिल किए. इसमें कोरिया के किम वूजिंग टॉप पर रहे. भारत के तरुणदीप राय 14वें नंबर पर रहे. उन्हें 674 पॉइंट्स मिले. वहीं प्रवीण रमेश जाधव 39वें नंबर पर रहे.


वीमेंस टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भारत की महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अंकिता 11वें पायदान पर रहीं. भजन कौर 22वें नंबर पर रहीं. वहीं दीपिका 23वें नंबर पर रहीं. भारत की वीमेंस आर्चरी टीम चौथे नंबर पर रही थी. उसे 1983 पॉइंट्स मिले थे. इसमें कोरिया टॉप पर रहा. जबकि चीन दूसरे नंबर पर रहा. वहीं मैक्सिको तीसरे नंबर पर रहा.


बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अब भारतीय एथलीट्स गुरुवार को मैदान पर होंगे. भारत की शूटिंग टीम 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेगी. इसके बाद क्वालीफिकेशन के लिए मुकाबला होगा. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का केविन कोरडन से मुकाबला होगा.


यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: पानी से डरती थी, अब ओलंपिक में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व! जानिए कौन है वो 14 साल की तैराक?