Paris Olympics 2024 India Day 13: भारत को मिला पांचवां मेडल, जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर; पाकिस्तान के पास गया गोल्ड
Paris Olympics 2024 India Day 13 Highlights: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारत को जेवलिन में भी गुड न्यूज मिल सकती है. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है. यह पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत का पांचवां मेडल है. गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता है, जिन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.
नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पोजीशन हासिल की थी. उसके बाद नीरज के तीनों प्रयास फाउल रहे हैं. अब उनके पास पाकिस्तान के अरशद नदीम को पीछे छोड़ने का सिर्फ एक मौका बचा है.
पहले 3 प्रयासों के बाद नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल पोजीशन पर बने हुए हैं. पहले स्थान पर पाकिस्तान के अरशद नदीम हैं.
1. अरशद नदीम (पाकिस्तान) - 92.97 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत) - 89.45 मीटर
3. याकूब वालेश (चेक गणराज्य) - 88.50 मीटर
जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहले तीन प्रयासों के बाद आखिरी चार स्थान पर रहने वाले एथलीट बाहर हो गए हैं. अब फाइनल में केवल 8 एथलीट बचे हैं. नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर दूरी के साथ सिल्वर मेडल पोजीशन पर हैं. पहले नंबर पर पाकिस्तान के अरशद नदीम हैं, जिन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है.
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था. दूसरे प्रयास में उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका है. यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रो है, इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो ओलंपिक्स के क्वालीफिकेशन में आया था, जहां उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय की थी.
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया है. अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंका है.
जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल करार गया गया है. प्रत्येक एथलीट को कुल 6 बार भाला फेंकने का मौका मिलेगा.
नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो फाइनल मैच 11:55 पर शुरू होगा. नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका था. उनसे अवश्य ही भारतीय फैंस को गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी.
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. फाइनल में उनकी टक्कर चेक गणराज्य के याकूब वालेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और उन्हें ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स की चुनौती से भी पार पाना होगा. एंडरसन और याकूब का पर्सनल बेस्ट थ्रो 90 मीटर से भी अधिक है. वहीं नीरज का आज तक का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है.
भारत के अमन सहरावत पुरुषों की 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतिस्पर्धा के पहले ही राउंड में हार गए हैं. जापान के रेई हिगुची ने उन्हें एकतरफा अंदाज में 10-0 से हरा दिया है.
भारत के पहलवान अमन सहरावत जल्द पुरुषों की 57 किलोग्राम कैटेगरी जल्द एक्शन में दिखेंगे. सेमीफाइनल मैच में उनका सामना जापान के रेई हिगुची से होगा. इसी भारवर्ग में पिछली बार भारत को रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया था. यह मैच 9:45 पर शुरू होगा.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है. सभी खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के साथ मिलकर 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. टीम इंडिया ने स्पेन को 2-1 से हराकर इतिहास रचा. भारत टोक्यो ओलंपिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
भारत और स्पेन का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. टीम इंडिया ने तीन क्वार्टर्स के बाद 2-1 की बढ़त को बरकरार रखा है.
भारत ने अभी तक 2-1 की लीड बना रखी है. तीसरे क्वार्टर को खत्म होने में करीब 5 मिनट बचे हैं. टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है.
भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दूसरा गोल कर दिया है. उन्होंने पहला 30वें मिनट में किया था. वहीं दूसरा गोल 33वें मिनट में किया. भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में स्पेन के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना ली है.
भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए हरमनप्रीत ने गोल दाग दिया है. अब टीम इंडिया ब्रॉन्ज मेडल के मैच में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. स्पेन ने पहले ही गोल कर दिया था.
स्पेन ने बढ़त बना ली है. उसके लिए दूसरे क्वार्टर में मार्क मिरालेस ने गोल दागा. टीम इंडिया पिछड़ गई है. हालांकि भारतीय टीम भी स्पेन को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में है.
भारत और स्पेन का मुकाबला रोमांचक हो गया है. दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. पहला क्वार्टर काफी दिलचस्प रहा. हालांकि इसमें कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी.
भारत का हॉकी सेमीफाइनल में स्पेन से मुकाबला हो रहा है. टीम इंडिया अगर जीतती है तो उसे ब्रॉन्ज मेडल मिल जाएगा. भारतीय टीम फॉर्म में है और वह स्पेन के खिलाफ कमाल दिखा सकती है.
हॉकी में भारत और स्पेन के बीच हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो गया है. दोनों देशों के बीच हुए दोनों मैच भारत ने जीते हैं, ऐसे में टीम इंडिया के पास मानसिक बढ़त होगी.
हॉकी में भारतीय हॉकी टीम जल्द ही ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन का सामना करने मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला 5:30 बजे शुरू होना है. टीम इंडिया 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल विजेता रही थी.
भारतीय रेसलर अमन सेहरावत ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान को हराया. अमन ने इस मुकाबले को 11-0 से जीत लिया.
अमन सेहरावत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब उनका जापान के रे हिगुची से मुकाबला होगा.
भारतीय रेसलर अमन सेहरावत क्वार्टर फाइनल के लिए तैयार हैं. वे अल्बेनिया के रेसलर जेलिमखान अबाकारोव से भिड़ रहे हैं.
भारतीय रेसलर अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें हेलेन ने 2-7 से हरा दिया है. जबकि अमन सेहरवात ने अपने मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की.
भारतीय रेसलर अंशु मलिक का मुकाबला शुरु हो चुका है. अंशु शुरुआत में पिछड़ गई हैं. वे 0-2 से पीछे चल रही हैं.
भारतीय रेसलर अमन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अमन ने व्लादिमीर ईगोरोव को 10-0 से हराया है. अमन ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी और इसे आखिरी तक बरकरार रखा.
भारतीय रेसलर अंशु मलिक और अमन सेहरावत के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. अंशु का सामना हेलेन मरौलिस से होगा. वहीं अमन पूर्व यूरोपियन चैंपियन व्लादिमीर ईगोरोव से भिड़ेंगे.
भारत के लिए एथलेटिक्स से निराश करने वाली खबर है. ज्योति यराजी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं. वे भारत की ओर से 100 मीटर हर्डल्स में हिस्सा ले रही थीं.
नमस्कार, भारत के लिए पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गुरुवार का दिन काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेगी. वहीं जेवलिन में नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच होगा. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Paris Olympics 2024 India Day 13 Live Updates: भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अभी तक सिर्फ 3 मेडल जीते हैं और तीनों मेडल्स शूटिंग में मिले हैं. इसके अलावा अभी तक कोई भी मेडल नहीं मिला है. लेकिन टीम इंडिया को पेरिस ओलंपिक्स के 13वें दिन और मेडल मिल सकती हैं. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा जेवलिन के फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में होंगे. वहीं भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा. इसके साथ-साथ रेसलिंग और एथलेटिक्स में भी कुछ अहम मुकाबले होने हैं.
भारत की ओर से रेसलिंग में अंशु मलिक और अमन सेहरवात का मुकाबला होगा. इन दोनों का मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. वहीं ज्योति यराजी भी 2.05 बजे से मैदान पर होंगी. गोल्ड में अदिती अशोक और दीक्षा डागर का मुकाबला होगा. भारत के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया को हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल मिल सकता है. भारत का स्पेन से शाम 5.30 से मुकाबला होगा. वहीं नीरज चोपड़ा रात 11.55 बजे से जेवलिन फाइनल के लिए मैदान पर होंगे.
अगर पेरिस ओलंपिक्स की मेडल टैली पर नजर डालें तो भारत फिलहाल 67वें पायदान पर है. भारत ने तीन मेडल जीते हैं और तीनों ब्रॉन्ज हैं. ये तीनों मेडल शूटिंग में मिले हैं. भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने दिलाया था. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के मुकाबले में कमाल किया था. वहीं भारत को एक मेडल 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मिला. वहीं स्वप्निल कुसले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मेंस इवेंट में मेडल दिलाया.
बता दें कि देश को विनेश फोगाट से भी मेडल की उम्मीद थी. लेकिन उन्हें पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था. उन्होंने वजन कम करने के लिए काफी कुछ किया. लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. विनेश ने बाल कटवाने के साथ-साथ कपड़े भी छोटे करवाए थे. लेकिन अंत में खाली हाथ लौटना पड़ा. विनेश ने अब रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -