Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक खेल अब समाप्त हो चुके हैं, जिसकी मेडल टेबल पर नजर डालें तो ऐसे 84 देश रहे जिन्होंने कम से कम एक मेडल जरूर जीता है. पदक तालिका में अमेरिका ऐसा अकेला देश रहा जिसने 100 से अधिक मेडल जीते हैं. सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने के लिए चीन और अमेरिका के बीच बहुत कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली. वहीं भारत की बात करें तो वह पदक तालिका में 71 वें स्थान पर रहा. पेरिस ओलंपिक्स में कुछ ऐसे भी देश रहे, जिन्होंने लाखों की जनसंख्या होने के बावजूद खूब सारे मेडल जीते हैं.


जनसंख्या लाखों में, मेडल खूब सारे


मेडल टेबल में कुछ देश ऐसे हैं, जिनकी जनसंख्या यूपी के कुछ शहरों से भी कम है. इसके बावजूद उन्होंने अपनी झोली में खूब सारे ओलंपिक्स मेडल डाले हैं. न्यूजीलैंड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसकी जनसंख्या महान 51 लाख के करीब है. न्यूजीलैंड ने पेरिस ओलंपिक्स में 195 एथलीटों का दल भेजा था, जिन्होंने 22 खेलों में भाग लेकर कुल 20 मेडल (10 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज) जीते हैं.


इस फेहरिस्त में एक यूरोपीय देश, नॉर्वे भी शामिल है. नॉर्वे ने 56 लाख की जनसंख्या होने के बावजूद चार गोल्ड समेत कुल 8 मेडल जीते हैं. स्लोवेनिया की जनसंख्या तो 22 लाख भी नहीं है, फिर भी उसने 2 गोल्ड मेडल समेत 3 मेडल जीते हैं. मगर उनकी तुलना में भारत, 140 करोड़ से अधिक जनसंख्या होने के बावजूद एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है. भारत की झोली में एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत 6 मेडल आए.


भारत 71वें स्थान पर


भारत ने पेरिस ओलंपिक्स में 117 एथलीटों का दल भेजा था, जिन्होंने कुल 16 खेलों में भाग लिया. हालांकि भारत के कई एथलीट पदक जीतने से चूक गए, लेकिन झोली में एक भी गोल्ड मेडल नहीं आ सका. वहीं नीरज चोपड़ा देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले एकमात्र एथलीट रहे. मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज, अमन सहरावत, स्वप्निल कुसाले और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा.


1. यूएसए - 126 मेडल


2. चीन - 91 मेडल


3. जापान - 45 मेडल


4. ऑस्ट्रेलिया - 53 मेडल


5. फ्रांस - 64 मेडल


71. भारत - 6 मेडल


1.8 लाख की जनसंख्या वाले देश का बड़ा कारनामा


यहां तक कि सेंट लूसिया नाम के एक देश की जनसंख्या महज 1.8 लाख है और उसने पेरिस ओलंपिक्स में कुल 4 एथलीटों का दल भेजा था. सेंट लूसिया को फिर भी 2 मेडल (एक गोल्ड, एक सिल्वर) मिल गए हैं. यह देश भी मेडल टेबल में भारत से बहुत ऊपर है. सेंट लूसिया के लिए दोनों मेडल महिला स्प्रिंट धावक जूलियन अल्फ्रेड ने जीते, जिन्होंने महिलाओं की 100 मीटर रेस में गोल्ड और 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता.


यह भी पढ़ें:


Watch: मनु भाकर की मां और नीरज चोपड़ा के बीच क्या हुई बातचीत? खुल गया सबसे बड़ा राज; आप भी जान लीजिए