Archery Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अपने अभियान की शुरुआत तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर की. रैंकिंग राउंड में भारत की पुरुष और महिला टीम ने टॉप-4 में रहकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है. अब विशेष रूप से भारतीय पुरुष टीम की पदक जीतने की राह आसान लग रही है क्योंकि फाइनल से पहले भारत का सामना दुनिया की नंबर-1 टीम दक्षिण अफ्रीका से नहीं होगा.


धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने कुल 2013 पॉइंट्स बटोर कर तीसरे स्थान पर फिनिश किया था. भारत को ब्रैकेट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में रखा गया है, जहां उसका सामना तुर्की और कोलंबिया के मैच की विजेता टीम से होगा. तुर्की रैंकिंग राउंड में छठे और कोलंबिया ने 11वें स्थान पर फिनिश किया था. नियमानुसार पांचवें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को प्री-क्वार्टरफाइनल की चुनौती को पार करके टॉप-8 में जगह बनानी होती है.


भारत का पदक जीतना निश्चित!


भारतीय टीम की राह इसलिए आसान हो गई है क्योंकि उसे फाइनल तक विश्व की नंबर-1 टीम दक्षिण कोरिया से नहीं भिड़ना होगा. भारत यदि क्वार्टरफाइनल की चुनौती को पार कर लेता है तो उसका सामना सेमीफाइनल में फ्रांस, इटली या कजाख्स्तान से हो सकता है. यह गौर करने वाली बात है कि इसी साल भारतीय टीम के धुरंधरों ने वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता था.


तीरंदाजी में गोल्ड मेडल मैच 29 जून को खेला जाएगा, इसलिए पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत में ही भारत पहला पदक अपने नाम कर सकता है. दूसरी ओर महिला टीम की राह मुश्किल नजर आ रही है क्योंकि महिलाओं की रैंकिंग में भी दक्षिण कोरिया टॉप पर विराजमान है. भारतीय महिला टीम अगर क्वार्टरफाइनल की चुनौती को पार कर लेती है तो सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत कोरिया से होगी.


यह भी पढ़ें:


PARIS OLYMPICS 2024: पेरिस ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी पर मंडराया खतरा! हाई-स्पीड रेल पर हुआ खतरनाक हमला