Paris Olympics 2024 India 1st Day Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शुरुआत 25 जुलाई, गुरुवार से होगी. खेलों के महा कुंभ का उद्घाटन 26 जुलाई, शुक्रवार को होगा, लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत एक दिन पहले (25 जुलाई) से करेगा. इस बार 117 सदस्यीय भारतीय दल खेलों में हिस्सा लेगा. भारत तीरंदाजी से शुरुआत करेगा. हालांकि भारत को अब तक तीरंदाजी में कोई मेडल नहीं मिला है. तीरंदाजों के लिए टारगेट वही होगा कि भारत को पहले दिन पहला मेडल दिलाना. तो आइए जानते हैं कि पहले दिन भारत का शेड्यूल कैसा रहेगा. 


पहले दिन तीरंदाजी में भारत का शेड्यूल


महिला: दोपहर में 1pm बजे से वूमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होगा. महिलाओं में दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर हिस्सा ले रही हैं. 


पुरुष: फिर शाम को 5:45pm बजे मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होगा. पुरुषों में बी. धीरज, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव हिस्सा ले रहे हैं. 


कहां देखें लाइव?


पहले दिन होने वाले तीरंदाजी के खेल को भारत में वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स 1.0 के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा जियोसिनेमा के ज़रिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिसे आप बिल्कुल 'फ्री' में देख सकते हैं. 


बता दें कि 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत तीरंदाजी की सभी 5 स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा. इन 5 स्पर्धाओं में भारत के कुल 6 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं होंगी. 


टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगा भारत


गौरतलब है कि इससे पहले 2020 का ओलंपिक टोक्यो में खेला गया था. टोक्यो ओंलपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे. टोक्यो में भारत ने एक ओलंपिक में सबसे ज़्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था. 7 में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिलवाया था. इस बार भारतीय दल टोक्यो ओलंपिक से आगे निकलकर नया रिकॉर्ड कायम करना चाहेगा. 


 


ये भी पढ़ें...


Bilal Khan: न बुमराह और न शाहीन, जो ये नहीं कर पाया वो ओमान के गेंदबाज ने कर दिखाया