India At The Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल छह पदक जीते हैं, हालांकि यह संख्या टोक्यो 2020 के सात पदकों से एक कम है. यह प्रदर्शन पिछली दो सफलताओं, टोक्यो 2020 और लंदन 2012 के बाद ओलंपिक इतिहास में भारत का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन था. इस बार भारत ने 16 खेलों में अपनी किस्मत आजमाई. इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, कुश्ती, टेबल टेनिस और टेनिस शामिल रहे. भारत के 29 एथलीटों का सबसे बड़ा दल एथलेटिक्स में था, जबकि 21 निशानेबाजों का सबसे बड़ा दल निशानेबाजी में था.


नीरज चोपड़ा की सफलता जारी
नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भाला फेंक में अपना जलवा बिखेरा और 89.45 मीटर की दूरी तय कर रजत पदक जीता. हालांकि, स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की दूरी तय की, लेकिन नीरज का यह पदक भी भारत के लिए गौरव का विषय है.


मनु भाकर ने रचा इतिहास
मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने का गौरव हासिल किया. उन्होंने इंडीविजुअल और मिक्स्ड टीम इवेंट में दो पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया.


हॉकी में शानदार वापसी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने का कारनामा किया. टीम ने स्पेन को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.


आर्चरी में भी अच्छा प्रदर्शन
धीरज बोंमादेवर और अंकिता भाकट ने मिक्स्ड टीम इवेंट में चौथा स्थान प्राप्त कर ओलंपिक में आर्चरी में भारत का अब तक का सबसे अच्छा परिणाम हासिल किया.


बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी नया मुकाम
लक्ष्य सेन ने पुरुषों की सिंगल्स इवेंट में सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय बैडमिंटन में नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं, मणिका बत्रा और स्रीजा अक्कुला ने टेबल टेनिस में भी शानदार प्रदर्शन किया.


शूटिंग में भारत का दबदबा
शूटिंग में भारत ने कुल तीन पदक जीतकर ओलंपिक में किसी एक खेल में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.


यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat Disqualified: ट्रायल रद्द होने से ओलंपिक से चूकी थी ये पहलवान, विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर बयां किया दर्द