Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया था. हॉकी टीम इंडिया का भारत पहुंचने पर धमाकेदार अंदाज में स्वागत हुआ है. इसके साथ-साथ खिलाड़ियों को फ्लाइट में भी ग्रैंड वेलकम मिला. हॉकी टीम इंडिया ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज के मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था. इस मुकाबले में हरमनप्रीत ने भारत के लिए दो गोल किए थे. गोलकीपर पी.श्रीजेश ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
दरअसल भारतीय हॉकी टीम ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भारतीय खिलाड़ी फ्लाइट में दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत लौटे हैं. फ्लाइट के पायलट ने खिलाड़ियों का वेलकम किया. इसके साथ ही साथ बैठे यात्रियों ने जमकर ताली बजाई. जब खिलाड़ी भारत पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ है. अहम बात यह है कि खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपए की इनामी राशि घोषित हो चुकी है.
टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन पर शानदार जीत दर्ज की थी. इससे पहले उसे जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को बेल्जियम ने 1-2 से हराया था. लेकिन इसके अलावा टीम इंडिया ने सभी मैच जीते. भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से पटका था. वहीं अर्जेंटीना के खिलाफ मैच ड्रॉ हो गया था. भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने उसे 3-2 से हराया था.
बता दें कि ओडिशा सरकार ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए प्राइज मनी की घोषणा की है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने विवेक सागर प्रसाद को 1 करोड़ रुपए बतौर इनाम देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: अमन सहरावत ने 10 घंटे में कम किया 4.6 KG, विनेश का क्यों नहीं घट पाया 100 ग्राम वजन