Paris 2024 Indian Wrestlers Reaction On Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन भारतीय एथलीटों के लिए खास रहा. एथलेटिक्स में जहां नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे, वहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पहले अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता. उसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. इसके साथ ही विनेश फोगाट ने ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा (50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगिरी) के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. जिसके बाद दिग्गज पहलवानों से लेकर देशवासियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कीं.


प्री क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट से हारी टोक्यो 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट
विनेश फोगाट का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला काफी मुश्किल होने वाला था. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मुकाबला टोक्यो ओलंपिक 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी से था. विनेश फोगाट ने आखिरी कुछ सेकेंड में उन्हें 3-2 से हराकर मैच जीतने में कामयाबी हासिल की. ​​इसके बाद राउंड ऑफ 4 में विनेश फोगाट ने ऑक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.


विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल जीतकर रचा इतिहास
सेमीफाइनल में विनेश फोगाट का मुकाबला युसनेलिस गुज़मान से हुआ. जिसमें विनेश फोगाट ने उन्हें 5-0 से हराया और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. फाइनल में पहुंचकर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया. विनेश फोगाट कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं.


दिग्गज पहलवानों ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी प्रतिक्रियाएं
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने मैच के बाद इएसपीएन से बात करते हुए कहा- "ये विनेश का सामान्य अंदाज नहीं है. वो आमतौर पर हमलावर होती हैं. लेकिन सुसाकी बहुत चालाक और अनुभवी खिलाड़ी है, इसलिए विनेश ने आज अपनी रणनीति बदल दी. वो बहुत होशियारी से लड़ीं. उन्होंने कोई फालतू हमला नहीं किया, क्योंकि एक गलती सुसाकी को मौका दे सकती थी. ये एक बेहतरीन रणनीति थी."


इसके बाद साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. इसके अलावा बजरंग पुनिया भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और एक्स पर शेयर किया.






विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा, "वो गोल्ड मेडल जीतेगी. मुझे उस पर और उसकी मेहनत पर पूरा भरोसा है. ये जीत उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जिन्होंने उसके बारे में बुराई की."






सोशल मीडिया पर बड़े एथलीटों की प्रतिक्रियाएं


















यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम गोल्ड की दौड़ से बाहर, जर्मनी से हार के बाद उदास हुए फैंस, बोले- इतने करीब...