Thomas Ceccon Sleeps at Olympic Village Park: खेलों के आयोजन के अलावा पेरिस ओलंपिक 2024 अपने खराब मैनेजमेंट के लिए भी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. पहले सीन नदी का मुद्दा, फिर भीषण गर्मी, फिर ओलंपिक विलेज के कमरों में 'एंटी-सेक्स' बेड, ये सारी बातें एथलीटों की ओर से बार-बार सामने लाई जा रही हैं. लेकिन अब जो ताजा मामला सामने आया है, वो काफी हैरान करने वाला है. ओलंपिक 2024 का गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपिक विलेज के कमरों से तंग आकर पार्क में सोता हुआ पाया गया. यह गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट इटालियन तैराक थॉमस सेकॉन हैं.


पार्क में सोने को मजबूर गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस सेकॉन
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस सेकॉन को पेरिस ओलंपिक विलेज की खराब स्थितियों से इतनी परेशानी हुई कि वो पार्क में सोते नजर आए! जी हां, आपने सही पढ़ा. सऊदी अरब के रोवर हुसैन अलीरेजा ने पार्क में एक पेड़ के नीचे तौलिये पर सोते हुए सेक्कन की फोटो शेयर की.


दरअसल, पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड जीतने वाले सेकॉन ने ओलंपिक विलेज में रहने की स्थिति पर काफी नाराजगी जताई थी. इसके अलावा थॉमस सेकॉन ने इसकी सार्वजनिक रूप से शिकायत भी की थी. उन्होंने कहा कि कई एथलीट इसी वजह से परेशान हैं. वो बताते हैं कि गर्मी और शोर की वजह से उन्हें नींद नहीं आ रही है.






थॉमस सेकॉन के अलावा दूसरे एथलीट भी कर चुके हैं शिकायत
थॉमस सेकॉन अकेले ऐसे एथलीट नहीं हैं जिन्होंने रहने की स्थिति को लेकर शिकायत की हो. इससे पहले कोको गॉफ, एरियन टिटमस और असिया तौती ने भी विलेज की सुविधाओं पर सवाल उठाए थे. ऑस्ट्रेलियाई तैराक टिटमस का तो कहना है कि अगर वो बेहतर जगह पर रहतीं तो शायद वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देतीं. उनका मानना है कि ओलंपिक विलेज उच्च प्रदर्शन के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है.


यह भी पढ़ें:
Olympics 2020 India vs Germany: जब भारत ने 41 साल बाद मेडल का सूखा किया खत्म, जर्मनी को हराकर जीता था ब्रॉन्ज मेडल