Paris Olympics 2024 Manu Bhaker Grand Welcome at Delhi Airport: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतकर देश लौट आई हैं. बुधवार को जब मनु भाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. हजारों लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. उनके साथ कोच जसपाल राणा भी थे. पेरिस से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 142) सुबह करीब 9:20 बजे उतरी, जो एक घंटे की देरी से पहुंची. 22 साल की मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
मनु भाकर के माता-पिता और कई खेल अधिकारी उनसे मिलने एयरपोर्ट आए थे. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. मनु भाकर ने कहा था कि वह एक भव्य स्वागत चाहती थीं और आज उनका सपना पूरा हो गया है. जैसे ही भाकर और राणा बाहर आए, उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई गईं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इसके अलावा कोच जसपाल राणा के पिता नारायण सिंह राणा भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. जो उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री थे.
पूर्व उत्तराखंड खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा- "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत की एक बेटी दो पदक जीतकर इतिहास रचते हुए वापस आ रही है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. वह केवल 22 साल की है." उन्होंने आगे कहा- "वह अपने कोच जसपाल राणा के साथ आ रही है. वह मेरा बेटा है. उसने भारत के लिए खेलते हुए गौरव हासिल किया है. जसपाल राणा और अभिनव बिंद्रा ने इसकी शुरुआत की."
देश के लिए इतिहास
मनु भाकर ने देश के लिए इतिहास रचा है. उनके पहले सिर्फ नॉर्मन प्रिचर्ड ही एक ओलंपिक में दो पदक जीत पाए थे, लेकिन वो आजादी से पहले की बात है. मनु भाकर की इस उपलब्धि से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है.
खेल मंत्री से मिलेंगी मनु भाकर
मनु भाकर अब खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मिलेंगी. इसके बाद मनु वापस पेरिस जाएंगी. जहां रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 समापन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
यह भी पढ़ें:
Manu Bhaker: हताश-निराश होकर मनु भाकर ने खेल छोड़ विदेश में पढ़ाई करने का लिया था फैसला, अब बनीं देश का गौरव