Olympics 2024 Medals made of Eiffel Tower: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जो भी एथलीट मेडल जीतेगा, वह इतिहास का एक खास हिस्सा बन जाएगा. जैसे भारत की मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है, वो असल में एफिल टावर के लोहे का एक हिस्सा अपने घर ले जा रही होंगी. क्योंकि ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स 2024 के हर एक मेडल पर एफिल टावर के लोहे का एक टुकड़ा लगाया गया है.


बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर का निर्माण 1887 और 1889 के बीच किया गया था. पिछले एक सदी से ज्यादा समय में एफिल टावर की गरिमा को बनाए रखने हेतु इसका समय-समय पर नवीनीकरण किया जाता रहा है. एफिल टावर की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए इसमें से कुछ लोहा निकाल लिया गया था. उसी लोहे को ओलंपिक्स 2024 और पैरालंपिक्स के मेडल में इस्तेमाल किया गया है. पेरिस और फ्रांसीसी विरासत के प्रतीक के रूप में एफिल टावर के लोहे का टुकड़ा विश्व के सबसे बेहतरीन एथलीटों को दिया जा रहा है.


एफिल टावर का संचालन करने वाली कंपनी ने इस ऐतिहासिक स्मारक की विरासत को एक नई पहचान देने के लिए यह पहल शुरू की है. वे चाहते थे कि मेडल जीतने वाला हर एक एथलीट फ्रांस की संस्कृति और यहां के इतिहास का एक हिस्सा अपने साथ लेकर जाए. प्रत्येक मेडल ना केवल ओलंपिक खेल बल्कि एक ऐतिहासिक स्मारक का भी प्रतीक होगा. बता दें कि पेरिस ओलंपिक के आयोजकों ने विश्व प्रसिद्ध चॉमेट नाम की ज्वेलरी कंपनी के साथ मिलकर ओलंपिक और पैरालंपिक मेडल का डिजाइन तैयार किया था. एफिल टावर के लोहे को मेडल के बीचोंबीच लगाया गया है, जिसे षटभुज (हेक्सागोन) का आकार दिया गया है.


इस षटभुज को गाढ़ा सलेटी रंग दिया गया है. एफिल टावर का लोहा जहां लगाया गया है, उस पर अंग्रेजी के शब्दों में 'Paris 2024' छपा हुआ है. वहीं षटभुज के सभों 6 कोनों पर गोल्ड कलर के जेमस्टोन लगाए गए हैं, जो मेडल की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


PARIS OLYMPICS 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने मनु भाकर से फोन पर की बात, पेरिस ओलंपिक में मेडल जीत पर दी बधाई