Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 का आठवां दिन देशवासियों के लिए बेहद खास था. इस दिन युवा निशानेबाज मनु भाकर का महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल का फाइनल मुकाबला था, जिनसे देश को काफी उम्मीदें थीं. सभी को लग रहा था कि मनु भाकर इस इवेंट में भी देश के लिए पदक जीत कर आएंगी. हालांकि, वह सिर्फ एक स्थान से पदक से चूक गईं. इसके बाद मनु भाकर थोड़ी भावुक नजर आईं. मनु भाकर इस इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं.


वेरोनिका मेजर के साथ शूट-ऑफ में हारी मनु भाकर
मनु भाकर का सफर तब खत्म हुआ जब वह हंगरी की पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक वेरोनिका मेजर के साथ शूट-ऑफ में हार गईं. दोनों के 28-28 अंक थे. दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि फ्रांस की कैमिल जेड्रेजेव्स्की दूसरे स्थान पर रहीं. हंगरी की वेरोनिका मेजर तीसरे स्थान पर रहीं.


हार के बाद भावुक दिखीं मनु भाकर
मनु भाकर के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी, क्योंकि वह इतिहास रचने का मौका चूक गईं. उन्होंने प्रसारक जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, “मैं फाइनल में बहुत नर्वस थी. हमेशा अगली बार होता है और मैं पहले से ही उसका इंतजार कर रही हूं लेकिन मैंने अपनी पूरी कोशिश की. मैंने शांत रहने की कोशिश की और अपना बेस्ट देने का प्रयास किया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. चौथा स्थान अच्छी स्थिति नहीं है.”


पेरिस 2024 में दो पदक जीत चुकी हैं मनु भाकर
मनु भाकर ने ओलंपिक 2024 में दो पदक जीतकर देश के लिए एक खास रिकॉर्ड बनाया है. वह ओलंपिक निशानेबाजी स्पर्धा में देश के लिए पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं. इसके अलावा वह आजादी के बाद से एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बन गई हैं. मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता. इसके अलावा मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में एक और कांस्य पदक अपने नाम किया.


यह भी पढ़ें:
Manu Bhaker: किराए पर पिस्टल लेकर खेला था नेशनल, वीरेंद्र सहवाग से सीखा क्रिकेट... मनु भाकर की कहानी कर देगी हैरान