Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Details: पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी अब कुछ ही घंटों बाद शुरू हो जाएगी. यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में तीसरी बार है जब पेरिस का शहर खेलों के इस महाकुंभ की मेजबानी कर रहा है, लेकिन 2024 का यह इवेंट बहुत अलग और खास रहने वाला है. 10 हजार से अधिक एथलीट खेलों में भाग लेंगे, उदघाटन समारोह में देश-विदेश से आए सेलिब्रिटी लाइव परफॉर्म करेंगे और भी कई अन्य चीजें हैं जो पेरिस ओलंपिक्स के उदघाटन समारोह को ऐतिहासिक बना रही होंगी। बता दें कि ये खेल 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेंगे.


कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी?


फ्रांस के समयानुसार ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होनी है. चूंकि भारत का समय फ्रांस से साढ़े तीन घंटे आगे चलता है, इसलिए भारतीय लोग इसे रात 11 बजे से लाइव देख पाएंगे. भारत में टीवी पर इवेंट को देखने वाले लोग स्पोर्ट्स18 और लाइव स्ट्रीम देखने वाले लोग जियो सिनेमा पर उदघाटन समारोह का लुत्फ उठा सकते हैं.


कितने खेलों में कितने एथलीट लेंगे भाग?


पेरिस ओलंपिक्स में दुनिया के 206 देशों से आए कुल 10,500 एथलीट भाग लेने वाले हैं. ये एथलीट 32 अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे और खेलों में कुल 329 स्वर्ण पदक दांव पर लगे होंगे. यह भी एक रोचक तथ्य है कि पेरिस ओलंपिक्स के लिए तैयार किए गए मेडलों में आइफिल टावर के लोहे का इस्तेमाल किया गया है.


पहली बार नदी में होगी एथलीट परेड


ओलंपिक खेल 1896 में शुरू हुए थे, लेकिन एथलीटों की परेड पहली बार 1928 में करवाई गई थी. अब तक के इतिहास में हमेशा यह परेड किसी मैदानी क्षेत्र में करवाई गई है, लेकिन पेरिस ओलंपिक्स नए मानक तय करने वाला है. 2024 की परेड किसी मैदान नहीं बल्कि सीन नदी में होगी, जिसमें हर देश के एथलीट नाव पर सवार होकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करेंगे. इन सभी नाव में कैमरे लगे होंगे जिससे दर्शक अपने पसंदीदा एथलीटों को करीब से देख पाएं.


कौन से सेलिब्रिटी करेंगे परफॉर्म?


पेरिस ओलंपिक्स को कई जानीमानी हस्तियां होस्ट करने वाली हैं. माइक टिरिको, कैली क्लार्कसन और अमेरिकी फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक पेटन मैनिंग भी इसमें शिरकर करने वाले हैं. वहीं लाइव परफॉर्मेंस की बात करें तो लेडी गागा और सेलिन डियोन अपने गानों से कहर ढा सकती हैं. हॉलीवुड के रैप आर्टिस्ट स्नूप डॉग और सलमा हायेक उन हस्तियों में शामिल हैं जो पेरिस ओलंपिक्स में मशाल को लेकर आगे बढ़ेंगे.


यह भी पढ़ें:


PARIS OLYMPIC OPENING CEREMONY: भारत में कितने बजे से लाइव देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी? जानें क्या-क्या होगा खास