Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Indian Athletes Outfits: पेरिस ओलंपिक 2024 आज यानी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. आज ओलंपिक 2024 का ओपनिंग सेरेमनी होने जा रहा है. जिसमें दुनियाभर के 10,500 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया है. इस बार 329 मेडल का इवेंट होने वाला है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के कुल 112 खिलाड़ी 16 खेलों के 69 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पांच रिजर्व खिलाड़ी भी पेरिस जाएंगे.


सिंधु और कमल की जोड़ी होगी भारत की ध्वजवाहक
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु इस बार भी बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसके अलावा टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल भी टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि शरत कमल अपने करियर का पांचवां ओलंपिक खेल रहे हैं. पीवी सिंधु और शरत कमल पेरिस ओपनिंग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. ये दोनों अपने-अपने खेल में ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वज लेकर चलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे.


ओपनिंग सेरेमनी में इस आउटफिट्स में नजर आएगी भारतीय टीम
पेरिस 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष कुर्ता बंडी सेट और महिलाएं मैचिंग साड़ियों में नजर आएंगी, जो भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हैं. पारंपरिक इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड से सजे ये आउटफिट्स तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किए गए हैं.






पहली बार किसी स्टेडियम में नहीं होगा ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी
इस बार ओलंपिक का ओपनिंग सेरेमनी कुछ अलग होने वाला है. पहली बार ये किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि पेरिस की मशहूर सेना नदी पर होगा. लगभग 100 बोटों पर सवार 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी सेना नदी पर परेड करेंगे. ये नदी पर तैरती हुई नौकाओं में नोट्रे डेम, पोंट देस आर्ट्स, पोंट नेफ जैसे मशहूर जगहों से गुजरेंगे. ये परेड ऑस्टरलिट्ज ब्रिज से शुरू होकर ट्रोकैडरो पर खत्म होगी, जहां ओलंपिक की कुछ रस्में और शो होंगे. पूरा कार्यक्रम तीन घंटे से ज्यादा चलेगा.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल... कल पहला मैच, नोट कर लीजिए सभी इवेंट्स की तारीख और समय