Olympics 2024 Opening Ceremony Highlights: हॉलीवुड की हसीनाएं, एफिल टावर पर लाइट शो; रंगों से भरी रही ओपनिंग सेरेमनी

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के उदघाटन समारोह में एथलीटों की परेड सीन नदी में होगी. भारत के पुरुष एथलीट कुर्ता-बंडी सेट और महिला एथलीट साड़ी में दिखेंगी.

नीरज शर्मा Last Updated: 27 Jul 2024 03:08 AM
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: भारत का शेड्यूल

भारत के एथलीट 27 जुलाई को एक्शन में दिखेंगे. 27 जुलाई को भारत शूटिंग, बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी की टीम और टेनिस में रोहन बोपन्ना भी मेंस डबल्स में खेलते दिखेंगे. भारत रोविंग और बॉक्सिंग में भी बेहतर करने का प्रयास करेगा. इस बीच हॉकी में भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी.

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: ओपनिंग सेरेमनी का समापन

पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह रंगों से भरा रहा. हॉलीवुड हसीना लेडी गागा, सेलिन डियोन और फ्रांस की सिंगर आया नाकामुरा ने अपने गानों से समां बांधा. एथलीट परेड के दौरान झमाझम बारिश होती रही, फिर भी एथलीटों के अंदर जोश कम नहीं हुआ. परेड समाप्त होने के बाद एकता का संदेश दिया गया और ओलंपिक मशाल के जरिए आग लगाई गई तो एक बहुत बड़ा गुब्बारा हवा में जाकर ठहर गया. इसी के साथ उदघाटन समारोह का समापन हो गया है.

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: एफिल टावर पर खूबसूरत लाइट शो

एफिल टावर खूबसूरत लाइट शो का नजारा देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोगों ने अंधेरे के बीच इस लाइट शो का जमकर आनंद लिया. इससे पहले फ्रांस के दिग्गज जिनेदिन जिदान और उनके बाद स्पेन के राफेल नडाल ने ओलंपिक मशाल अपने हाथों में ली.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन का संदेश

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन ने भी दुनिया भर से आए 10,500 एथलीटों का पेरिस में स्वागत किया. इसके बाद सबके सामने ओलंपिक शपथ स्पीच को दोहराया गया.

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: एकता का संदेश

एफिल टावर के नीच लोग ओलंपिक में भाग ले रहे सभी देशों के झण्डे हाथ में लेकर दिखे. वे सब उस घोड़े के पीछे चल रहे थे, जिस पर एक वॉरियर ने ओलंपिक का झण्डा लिया हुआ था. ओलंपिक का झण्डा एकता का प्रतीक है.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Update: फ्रांस ओलंपिक दल की ग्रैंड एंट्री

ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और फ्रांस का ओलंपिक दल सबसे अंत में आया. यूएसए 2028 ओलंपिक्स, ऑस्ट्रेलिया 2032 ओलंपिक्स  खेलों की मेजबानी करेगा. 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के चलते फ्रांस का दल सबसे आखिर में आया.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: नीरज चोपड़ा का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी

पेरिस ओलंपिक्स में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के प्रतिद्वंदी बनने वाले अरशद नदीम ने ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तानी दल का नेतृत्व किया. नदीम 2020 टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में 5वें स्थान पर रहे थे.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: रहस्यमयी व्यक्ति के हाथों में ओलंपिक मशाल

ओपनिंग सेरेमनी में एक तरफ अलग-अलग देशों के एथलीट नाव में सवार होकर परेड का हिस्सा बने. इस बीच एक रहस्यमयी व्यक्ति हाथों में ओलंपिक मशाल लेकर खड़ा हुआ नजर आया. दावा किया जा रहा है कि इसके जरिए 'असासिन क्रीड' नाम के वीडियो गेम को प्रदर्शित किया गया है.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: भारी बारिश के बीच हो रही परेड

पेरिस ओलंपिक्स 2024 के उदघाटन समारोह के दौरान सीन नदी के क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. पहले बारिश हल्की थी, लेकिन अब झमाझम तरीके से बारिश ने विकराल रूप ले लिया है.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: भारत की आलीशान क्रूज़ पर एंट्री

भारतीय दल 84वें स्थान पर आया. पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल ने तिरंगा लहरा कर भारत का मान बढ़ाया. भारत, इंडोनेशिया और ईरान का ओलंपिक दल एक ही नाव पर मौजूद रहा. ये सभी एथलीट एक आलीशान क्रूज़ पर मौजूद रहे.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: भारत की एंट्री 84वें स्थान पर

ओपनिंग सेरेमनी में भारत 84वें स्थान पर आएगा. अब तक करीब 50 देशों का ओलंपिक दल की नाव सामने से गुजर चुकी है.

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: वीडियो में फ्रांस की संस्कृति की झलक

डांस परफॉर्मेंस के बाद एक डॉक्यूमेंट्री में फ्रेंच रेवोल्यूशन दिखाया गया, जो 1789-1799 के बीच हुआ था. इसी बीच एक म्यूजिक बैंड ने जोश से भरपूर परफॉर्मेंस दिया. कुछ लोग करतब करते दिखे तो कुछ को सड़कों पर घूमते दिखाया गया. इस डॉक्यूमेंट्री में फ्रांस की संस्कृति को समाने का प्रयास किया गया.

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: लेडी गागा ने बांधा समां

लेडी गागा ने ओपनिंग सेरेमनी में महफिल लूटी, उन्होंने डांस किया और पियानो बजाकर सीन नदी के किनारे मौजूद लोगों का दिल जीता. अब तक ग्रीस, ओलंपिक रेफ्यूजी टीम, दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी का ओलंपिक दल नाव में सवार होकर एथलीट परेड में चार चांद लगा चुका है. 





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: शुरू हुई ओलंपिक सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग आगाज हो गया है. पहले वॉटर शो ने महफिल लूटी और इस बीच ग्रीस के एथलीटों की नाव सबसे पहले और उसके बाद ओलंपिक रेफ्यूजी टीम की नाव ने एथलीट परेड की शुरुआत की. रेफ्यूजी टीम के अंदर वे एथलीट होते हैं, जो किसी देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते या फिर उनके देश ने उनकी जिम्मेदारी उठाने से इनकार कर दिया हो.

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: पेरिस में सब हवाई अड्डे बंद

ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग कार्यक्रम के चलते पेरिस में सब हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं और हवाई यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी में 6 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है. उदघाटन समारोह के सुरक्षा इंतजाम के चलते हेलिकॉप्टरों ने कमान संभाल ली है.

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: हॉलीवुड की हसीना आरियाना ग्रांडे की एंट्री

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड सिंगर आरियाना ग्रांडे पहुंची हैं. उन्हें एफिल टावर के सामने फोटोशूट करवाते देखा गया. वे गुलाबी रंग के गाउन में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: पेरिस में हो रही है बारिश

पेरिस में फिलहाल बारिश हो रही है और मौसम काफी खराब लग रहा है. सीन नदी के किनारे पहुंचे लोग हाथ में छाता लिए नजर आ रहे हैं.





Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: पीवी सिंधु का साड़ी लुक

भारत की मेंस डबल्स टीम चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी को कोचिंग देने वाले मैथियस बो ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है. चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज रेड्डी कुर्ता पहन कर ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं. वहीं महिला बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक्स 2024 में भारत की ध्वजवाहक पीवी सिंधु भी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. मैथियस बो भी कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं.

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Updates: पुरुष कुर्ता, महिलाएं साड़ी में आएंगी नजर

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के कुल 117 एथलीट भाग ले रहे हैं, लेकिन उदघाटन समारोह में केवल 78 एथलीट ही सीन नदी में होने वाली नावों की परेड में सवार होंगे. पुरुष एथलीट कुर्ता-बंडी सेट में दिखेंगे, वहीं महिला एथलीट साड़ी पहन कर आएंगी.

बैकग्राउंड

Olympics 2024 Opening Ceremony Live: पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई को रात 11 बजे से शुरू होगा. यह ओपनिंग सेरेमनी कई मायनों में खास रहेगी क्योंकि इसमें एथलीटों की परेड किसी मैदान में नहीं बल्कि सीन नदी में करवाई जाएगी. दुनिया भर के 10,500 एथलीट इन खेलों में भाग लेंगे, लेकिन परेड में करीब 7 हजार एथलीट नावों में सवार होकर सीन नदी से गुजरेंगे और उनकी यह यात्रा करीब 6 किलोमीटर लंबी होगी.


2024 के ओलंपिक खेलों में भारत के कुल 117 एथलीट भाग ले रहे होंगे, जो पिछली बार 2020 टोक्यो ओलंपिक्स से 5 कम है. भारत के कुल 78 एथलीट ही परेड में दिखेंगे. भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरत कमल कर रहे होंगे, जो भारत के ध्वजवाहक होंगे. इन दोनों के हाथों में तिरंगा शान से लहरा रहा होगा. एथलीट परेड में भारत को फ्रेंच भाषा के वर्णानुक्रम अनुसार 84वां स्थान दिया गया है, यानी सीन नदी में भारतीय एथलीटों की नाव 84वें स्थान पर दिखेगी.


भारतीय दल के लिए ड्रेस कोड भी सेट किया जा चुका है. एक तरफ भारत के पुरुष एथलीट कुर्ता-बंडी सेट पहन कर कहर ढा रहे होंगे और महिला एथलीटों के लिए साड़ी को ड्रेस कोड के रूप में रखा गया है. इस परेड के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन स्पीच दे सकते हैं और उसके बाद संगीत कार्यक्रम भी होगा. लाइव कॉन्सर्ट में हॉलीवुड गायिका लेडी गागा के शिरकत करने का अनुमान है और उनके अलावा सेलिन डियोन फ्रेंच भाषा में गाना पेश करेंगी. इस बीच स्नूप डॉग और सलमा हायेक को ओलंपिक मशाल हाथ लिए देखा जाएगा.


भारत ने पिछली बार कुल 7 पदकों पर कब्जा जमाया था और नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र एथलीट रहे थे. पीवी सिंधु 2016 रियो ओलंपिक्स में सिल्वर और 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं, इसलिए इस बार भारतवर्ष उनसे ओलंपिक मेडल जीतने की है हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रहा होगा. तीरंदाजी में भारत की महिला और पुरुष टीम, पहले ही रैंकिंग राउंड में बढ़िया प्रदर्शन करके क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी हैं. इस बार भारतीय दल पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.