Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Lady Gaga: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी आज यानी 26 जुलाई, शुक्रवार को होगी. हालांकि कई खेलों की शुरुआत 2 दिन पहले ही हो चुकी है. जैसे भारत ने भी अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई से कर दी थी. भारत ने तीरंदाजी के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया था. अब उद्घाटन एक दिन बाद होगा. यह सेरेमनी ओलंपिक इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग सेरेमनी में से एक होगी. इस सेरेमनी में कई स्टार्स नज़र आ सकते हैं, जिसमें लेडी गागा का बड़ा नाम भी शुमार है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर और एक्टर लेडी गागा का जलवा देखने को मिल सकता है. हालांकि इवेंट में परफॉर्म करने वाले ज़्यादातर स्टार्स की लिस्ट को पब्लिक नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लेडी गागा के अलावा मशहूर सिंगर सेलीन डियोन का परफॉर्मेंस भी देखने को मिल सकता है. सेलीन डियोन और लेडी गागा को पेरिस में देखा गया था. 


कब होगी ओपनिंग सेरेमनी


लोकल टाइमिंग के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. वहीं भारतीय समय के अनुसार इस ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत रात में 11 बजे से होगी. 


कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी?


ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ऐसा होगी कि जब ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में होस्ट नहीं होगी. यह उद्घाटन समारोह सीन नदी पर किया जाएगा. अक्सर खिलाड़ी अपने देश का झंडा लेकर मैदान पर चलते हैं. इससे पहले ओलंपिक में ओपिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर ही हुई, लेकिन यह पहला मौका होगा कि जब इस तरह सेरमनी होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी के करीब 3 घंटे तक चलने की संभावना है. 


कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव?


बता दें कि भारत में पेरिस ओलंपिक सेरेमनी की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर स्पोर्ट्स18 के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी. लाइव स्ट्रीमिंग को आप फ्री में देख सकेंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


ENG vs WI: बेरहम इंग्लैंड का घातक गेंदबाज, तोड़ दिया वेस्टइंडीज के प्लेयर का हाथ; वीडियो देख रह जाएंगे सन्न