Paris Olympics 2024 Opening Ceremony at Seine River: ओलंपिक का 33वां एडिशन आज यानी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. 33वां ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हो रहा है. पेरिस ओलंपिक 2024 कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि 100 साल बाद ओलंपिक का आयोजन फिर से पेरिस में हो रहा है. इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए करीब 10,500 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया है. जिसमें सभी 32 खेलों के 329 इवेंट्स में अपना दमखम दिखाएंगे.


ऐतिहासिक होगी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी एक ऐतिहासिक समारोह होने जा रहा है. हर बार आपने ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी को स्टेडियम में होते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार यह ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि पेरिस शहर के बीच से गुजरने वाली सीन नदी में आयोजित की जाएगी. जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पल होने जा रहा है.






बोट्स पर आएंगे खिलाड़ी
इसके लिए 6 किलोमीटर लंबी नदी को एक स्टेज की तरह सजाया जाएगा. तकरिबन 100 बोट्स पर दस हजार से ज्यादा खिलाड़ी आएंगे और 80 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि किनारे पर खड़े 3 लाख से ज्यादा लोग और दुनियाभर के टीवी दर्शक इस शो का लुत्फ उठा सकें. इस शो में 3 हजार कलाकार परफॉर्म करेंगे और 120 देशों के नेता मौजूद रहेंगे.


ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां देखें?
पेरिस ओलंपिक 2024 भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा. भारत में आप पेरिस 2024 ओलंपिक उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी टीवी के अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनलों पर भी देख सकते हैं. पेरिस 2024 ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ओटीटी ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.


पीवी सिंधु और शरत कमल करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व
पेरिस ओलंपिक 2024 में, देश के कुल 112 खिलाड़ी 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पांच रिजर्व खिलाड़ी भी पेरिस जाएंगे. भारत के बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल, जो पांचवां ओलंपिक खेल रहे हैं, पेरिस 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. ये दोनों अपने-अपने खेल में पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो भारत का झंडा ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में लेकर चलेंगे.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल... कल पहला मैच, नोट कर लीजिए सभी इवेंट्स की तारीख और समय