Paris Olympics 2024 Semi-Final IND vs GER Head to Head: पेरिस ओलंपिक 2024 के हॉकी इवेंट के लिए चार टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. इनमें भारत, जर्मनी, नीदरलैंड और स्पेन शामिल हैं. भारत ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराया. वहीं जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. ​​टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है, लेकिन उसे एक बड़ा झटका भी लगा है.


टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
दरअसल, भारतीय हॉकी टीम के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास पर हॉकी इंटरनेशनल फेडरेशन ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद वह सेमीफाइनल मैच से बाहर हो जाएंगे. इसका मतलब यह है कि जहां जर्मन टीम 16 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आएगी, वहीं भारतीय टीम 15 खिलाड़ियों के साथ यह मैच खेलेगी.


भारत बनाम जर्मनी सेमीफाइनल मैच शेड्यूल और कहां देखें
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच रात 10:30 बजे खेला जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा पर होगी. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 चैनल और डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा.


भारत बनाम जर्मनी हेड टू हेड
भारत और जर्मनी के बीच अब तक कुल 106 मैच खेले गए हैं. जिसमें जर्मनी का पलड़ा भारी रहा है. इन 106 मैचों में भारत ने 26 मैच जीते हैं, जबकि जर्मनी ने 53 मैच जीते हैं. इनमें से 27 मैच ड्रॉ रहे.



  • भारत बनाम जर्मनी के पिछले पांच मैच
    पिछले पांच मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने चार मैच जीते हैं जबकि जर्मनी ने एक मैच जीता है.

  • भारत बनाम जर्मनी ओलंपिक
    ओलंपिक में दोनों के बीच 12 मैच खेले गए हैं. इन 12 मैचों में से भारत ने पांच मैच जीते हैं. जबकि जर्मनी ने चार मैच जीते हैं. इनमें से तीन मैच ड्रॉ रहे.

  • भारत बनाम जर्मनी ओलंपिक हॉकी वर्ल्ड कप
    हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और जर्मनी के बीच आठ मैच हुए हैं. जिसमें भारत को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. जबकि जर्मनी को चार मैचों में जीत मिली है. इसमें दो मैच ड्रॉ रहे.

  • भारत बनाम जर्मनी चैंपियनशिप ट्रॉफी
    चैंपियनशिप ट्रॉफी में दोनों टीमें 16 बार आमने-सामने हुई हैं. भारत ने चार मैच जीते हैं, जबकि जर्मनी ने 9 मैच जीते हैं. इनमें से तीन मैच ड्रॉ रहे.

  • भारत बनाम जर्मनी हॉकी प्रो लीग
    हॉकी प्रो लीग में भारत और जर्मनी के बीच अब तक पांच मैच हो चुके हैं. इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने चार मैच जीते हैं जबकि जर्मनी को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.


यह भी पढ़ें:
Indian Hockey Olympic Medals List: ओलंपिक में हॉकी इंडिया की है गोल्डन हिस्ट्री, 8 स्वर्ण के साथ देखें कितने जीते हैं पदक