Shivani Pawar Reveal After Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 की महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी. लेकिन उससे पहले ही उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. जिसके बाद पूरा भारत देश इस खबर को सुनकर स्तब्ध रह गया. अब विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने के बाद मध्य प्रदेश की कुश्ती खिलाड़ी शिवानी पवार (Shivani Pawar) ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने अब इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और अपने पेरिस ओलंपिक के सपने के अधूरे रहने के बारे में भी खुलासा किया है. शिवानी पवार ने यहां तक ​​कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो नतीजा कुछ और होता.


शिवानी पवार न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपने संघर्षों को शेयर किया और कहा- "मैंने पेरिस ओलंपिक में जाने का सपना लंबे समय से देखा था और इसके लिए मैं पूरी तरह तैयार थी. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने हमें लिखित में आश्वासन दिया था कि जो खिलाड़ी रनर-अप रहे हैं या जिनके क्वालिफिकेशन ट्रायल्स में गलत अंक दिए गए हैं, उनके लिए ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे. लेकिन ट्रायल्स से महज दो दिन पहले इसे रद्द कर दिया गया और कहा गया कि केवल क्वालीफाई करने वाले ही ओलंपिक जा सकेंगे. यह मेरे लिए बेहद निराशाजनक था, और इसी कारण मैं ओलंपिक नहीं जा सकी."


शिवानी पवार ने खुलासा किया कि उनका विनेश फोगाट के साथ मुकाबला बेहद करीबी था. उन्होंने कहा- "उस मुकाबले में मैं बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन रेफरी के गलत निर्णय और गलत अंकों के कारण विनेश को विजेता घोषित कर दिया गया." शिवानी ने इस मामले में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.


शिवानी पवार ने इस बात पर भी जोर दिया कि विनेश फोगाट को दो श्रेणियों - 50 किग्रा और 53 किग्रा - में लड़ने की अनुमति दी गई थी, जो नियमों के खिलाफ था. उन्होंने कहा- "कम से कम मुझे ट्रायल का एक मौका तो मिलना चाहिए था. मैं इसके लिए पूरी तरह काबिल थी और मुझे दुख है कि मुझे यह मौका नहीं मिला. अगर ट्रायल्स हुए होते, तो आज का नतीजा अलग हो सकता था."


यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat Retirement: ‘कुश्ती जीत गई, मैं हार गई....’ डिसक्वालीफिकेशन के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग को कहा अलविदा