Paris Olympics 2024 Swimming: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने में अब चार दिन से भी कम समय बचा है. पेरिस ओलंपिक 2024 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. इस बार हमें स्विमिंग में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि ओलंपिक 2024 में स्विमिंग का खेल 27 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. जिसमें कई एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन पूरी दुनिया की नजरें छह स्विमिंग कम्पटीशन पर रहने वाली हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन छह स्विमिंग मुकाबलों पर जिन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.



  • क्या पीट को रोकेगा किन?
    100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक मुकाबले में दिग्गज ब्रिटिश तैराक एडम पीट तीन बार लगातार स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेंगे. उनके सामने चुनौती पेश करेंगे चीन के युवा तैराक किन हैयांग. पिछले साल किन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

  • लेडकी, टिटमस और मैकिन्टोश
    महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में स्विमिंग का इतिहास रचा जा सकता है. इस मुकाबले में दुनिया की तीन सबसे तेज तैराक- अमेरिकी कैटी लेडकी, ऑस्ट्रेलियाई अरियारने टिटमस और कनाडा की 17 वर्षीय समर मैकिन्टोश आमने-सामने होंगी.

  • ब्रिटिश टीम का नया रिकॉर्ड?
    ब्रिटिश स्विमिंग टीम टोक्यो में जीते गए 8 पदकों को पार करना चाहती है. उनकी सबसे मजबूत दावेदारी पुरुषों की 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में है. पिछले साल स्वर्ण पदक जीतने वाली ब्रिटिश टीम इस बार भी प्रबल दावेदार है.

  • स्कॉट बनाम मार्चंद
    फ्रांस के लियोन मार्चंद इन ओलंपिक का बड़ा सितारा बन सकते हैं. उन्हें तैराकी के दिग्गज माइकल फेल्प्स का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. पिछले साल उन्होंने 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले में फेल्प्स का आखिरी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था. क्या ब्रिटिश तैराक डंकन स्कॉट उन्हें रोक पाएंगे?

  • महिलाओं का 200 मीटर मेडले
    कनाडा की मैकिन्टोश, ऑस्ट्रेलिया की तीन बार की ओलंपिक चैंपियन कायली मैक ओवन और अमेरिकी तैराक इस मुकाबले में अपना दमखम दिखाएंगी.

  • क्या ब्रिटेन का प्राउड जीत पाएगा?
    50 मीटर फ्रीस्टाइल यानी 'स्पलैश एंड डैश' हमेशा रोमांचक रेस होती है. ग्रेट ब्रिटेन के बेन प्राउड इस बार पदक के दावेदार हैं. उनके सामने चुनौती देंगे अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल, जिन्होंने पिछले ओलंपिक में पांच स्वर्ण पदक जीते थे.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: इस ओलंपियन का छलका दर्द, कहा- "जब मेरा देश जल रहा है, मैं पेरिस ओलंपिक में..."