Paris Olympics 2024 Shreyasi Singh and Rajeshwari Kumari: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन तक भारत को दो पदक मिल चुके हैं. पांचवें दिन भारतीय एथलीट 17 अलग-अलग इवेंट्स में पदक के लिए अपना दमखम दिखाएंगे. जिसमें कई बड़े स्टार एथलीट भी आज पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलते नजर आने वाले हैं. इनमें से एक आज का पहला मुकाबला बिहार की महिला विधायक श्रेयसी सिंह का है. जो अपना क्वालीफिकेशन राउंड खेलेंगी.


श्रेयसी सिंह हैं बिहार की महिला विधायक
श्रेयसी सिंह एक भारतीय शूटर हैं. इसके अलावा वह एक पॉलिटिशियन भी हैं. श्रेयसी सिंह बिहार विधानसभा की महिला विधायक हैं. उन्होंने 2020 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जमुई विधानसभा से चुनाव लड़ा था. श्रेयसी सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार विजय प्रकाश यादव को 41,000 वोटों से हराया था. उनका परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा हुआ है. उनके पिता दिग्विजय सिंह साहब पहले सांसद रह चुके हैं और मां पुतुल सिंह वर्तमान में सांसद हैं.


कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट हैं श्रेयसी सिंह
श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2010 में ट्रैप में रजत पदक जीता था. इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2017 में डबल ट्रैप में भी रजत पदक जीता था. श्रेयसी सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में डबल ट्रैप में स्वर्ण जीतने में सफल रहीं. उन्होंने एशियाई खेलों 2014 में डबल ट्रैप टीम में कांस्य पदक जीता था.


श्रेयसी सिंह का आज का मुकाबला
श्रेयसी सिंह आज यानी 31 जुलाई को ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन राउंड खेलने जा रही हैं. यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे खेला जाना है. जिसमें राजेश्वरी कुमारी भी अपना दमखम दिखाएंगी. इसके बाद अगर श्रेयसी सिंह क्वालिफाई करने में कामयाब हो जाती हैं तो, वह आज शाम 7 बजे इस इवेंट में फाइनल मुकाबला खेलेंगी, जो मेडल मैच होगा. 






यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: 'शूटर विधायक हैं हमारे...', बिहार की महिला विधायक पेरिस ओलंपिक 2024 में साधेगी पदक पर निशाना