Vinesh Phogat Paris Olympics: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई होना दिल तोड़ देने वाला रहा. विनेश को उनका 100 ग्राम ज्यादा वजन भारी पड़ गया. उन्होंने अपना वजन कम करने का हर संभव प्रयास किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश ने थोड़ा ब्लड भी निकाला. लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही. 


विनेश अभी तक 53 किलोग्राम फ्री स्टाइल में खेलती रही हैं. उनका वेट रेंज 57 केजी रहा है. जब उनका क्वालीफायर से पहले वेट हुआ था तो 49.9 केजी रहा था. वहीं सेमीफाइनल तक 52.7 केजी रहा. उन्होंने इस दौरान अच्छी डाइट भी ली. लेकिन आखिर में मामला गड़बड़ हो गया. विनेश को क्यों और कैसे डिसक्वालीफाई किया गया और अब क्या हो सकता है, आप यहां जरूरी सवालों का जवाब पढ़ लीजिए...


विनेश ने की हर संभव कोशिश -


वेट कैटेगरी के जितने भी स्पोर्ट्स हैं, इनके खिलाड़ी वजन होने से पहले काफी नर्वस हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में वे खाना-पीना भी छोड़ देते हैं. इसके साथ ही लगातार दौड़ लगाना या फिर साइकिलिंग करना आम बात है. लिहाजा विनेश ने भी हर संभव प्रयास किया. एनडीवी की एक खबर के मुताबिक विनेश ने बाल कटवाने के साथ-साथ कुछ ब्लड भी निकालने की कोशिश की थी. लेकिन फिर भी कामयाब नहीं हो सकीं.


तो क्या विनेश को मिलेगा सिल्वर मेडल? -


विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई हुई हैं. लिहाजा अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा. वे अपनी वेट कैटेगरी में आखिरी स्थान पर रहेंगी. वीमेंस की 50 केजी कैटेगरी में कोई सिल्वर मेडल नहीं दिया जाएगा. 


क्या फैसले को चुनौती दे सकती हैं विनेश -


रेसलिंग फेडरेशन के नियम बहुत ही सख्त हैं. अगर किसी भी खिलाड़ी का वजह 1 ग्राम भी ज्यादा होगा तो वह बाहर कर दिया जाएगा. विनेश ने वजन कम करने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन वे चूक गईं. लिहाजा अब विनेश फैसले को किसी भी सूरत में चुनौती नहीं दे सकती हैं.


 


यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: जब विनेश की तरह फंसी थीं मैरीकॉम, महज 4 घंटे में घटा लिया था 2 किलोग्राम वजन