Virat Kohli Message To Indian Athlete For Paris Olympics 2024: पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. खेलों के इस महाकुंभ के लिए सभी उत्साहित दिख रहे हैं. उत्साहित लोगों में विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम जुड़ गया है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर कर पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीट्स को खास मैसेज दिया है. किंग कोहली ने और गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल लाने की बात कही. 


किंग कोहली ने वीडियो में कहा, "इंडिया. भारत. हिन्दुस्तान. एक वक़्त था जब दुनियाभर में इंडिया को सिर्फ सपेरों और हाथियों की ज़मीन के रूप में देखा जा सकता था. वक़्त के साथ यह बदल गया है. आज हम दुनियाभर में सबसे बड़े लोकतंत्र, ग्लोबल टेक हब के रूप में जाने जाते हैं. हम क्रिकेट, बॉलीवुड, स्टार्टअप यूनिकॉर्न और दुनियाभर में सबसे तेज़ बढ़ने वाली इकॉनमी के रूप में जाने जाते हैं."


किंग कोहली ने आगे कहा, "अब इस महान देश के लिए बड़ी चीज़ क्या है? खैर, यह और गोल्ड, और सिल्वर और ब्रॉन्ज होगा. हमारे भाई और बहन पेरिस गए हैं और मेडल के लिए भूखे हैं. हममें से अरबों उन्हें देखेंगे, घबराए हुए और उत्साहित. हमारे एथलीट्स ट्रैक, फील्ड पर और रिंग में पैर जमाते हैं. हर पड़ोसी, इंडिया का हर कोना इंडिया, इंडिया, इंडिया की आवाज़ों को गूंजता हुआ सुनेगा." अंत में कोहली ने इंडिया को 'गुड लक' बोला. यहां देखें वीडियो...






क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद ओलंपिक में झंडा गाड़ने को तैयार भारत 


गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. विराट कोहली भी भारत की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे. अब भारत के एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में झंडा गाड़ने को तैयार दिख रहे हैं. इससे पहले 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड मेडल था. इसके अलावा 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. यह किसी भी ओलंपिक में भारत के सबसे ज़्यादा मेडल थे. इससे पहले भारत के खाते में सबसे ज़्यादा 6 मेडल 2012 के ओलंपिक में आए थे, जो लंदन में हुआ था. 



ये भी पढ़ें...


IND vs SL: जिम्बाब्वे के बाद अब श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया, 27 जुलाई को पहला मैच; 12 दिन में होंगे 6 मुकाबले