Aman Sehrawat Bronze Medal Story: पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती इवेंट में भारत को अपना पहला पदक मिल गया है. यह पदक 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के कांस्य पदक मुकाबले में अमन सेहरावत ने जीता. जिसके बाद भारत के इस ओलंपिक में छह पदक हो गए हैं. जिसमें से एक नीरज चोपड़ा का रजत पदक भी शामिल है. अमन सेहरावत ने अपने इस कांस्य पदक जीतने के पीछे की कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल में हारने के बाद कैसे कांस्य पदक मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी थी.


कांस्य पदक मैच से पहले नहीं सोए अमन सेहरावत
सेमीफाइनल में हारने के बाद अमन सेहरावत पर वजन कम करने का दबाव था. उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पूरी रात जागकर कड़ी मेहनत की और कई ट्रेनिंग सत्रों से गुजरे. अमन सेहरावत ने कहा- "मैंने वजन कम करने के लिए बहुत कुछ किया. जैसे ही मुकाबला खत्म हुआ, मैंने दो घंटे प्रैक्टिस की. फिर रात के करीब 1 बजे मैं जिम में ट्रेनिंग करने गया. 3 बजे तक मेरा कुछ काम बन गया था, लेकिन मैं बिल्कुल नहीं सोया. मुख्य लक्ष्य वजन को सीमा में लाना था. बाउट से पहले बिल्कुल भी नहीं सोया."


ओलंपिक 2028 में गोल्ड का किया वादा
अमन सेहरावत का सपना गोल्ड जीतने का था, लेकिन कांस्य पदक जीतने के बाद भी वह खुश हैं. उन्होंने कहा- "मैं ओलंपिक में पदक जीतने का सपना लेकर आया था. गोल्ड जीतना चाहता था, लेकिन जो होता है अच्छे के लिए होता है. अगली बार, मैं बेहतर तैयारी के साथ आऊंगा. यह मेरे लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है, और अब मुझे यकीन है कि मैं 2028 के ओलंपिक में जरूर अच्छा करूंगा."


पेरिस ओलंपिक में शानदार रहा अमन का प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन सेहरावत प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच तकनीकी सुपीरियरिटी के आधार पर जीतने में सफल रहे थे. लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्हें जापानी फ्रीस्टाइल पहलवान री हिगुची ने तकनीकी सुपीरियरिटी के आधार पर हरा दिया था. जिसके बाद उन्होंने कांस्य पदक के लिए हुए मैच में प्यूर्टो रिको के फ्रीस्टाइल पहलवान डेरियन क्रूज को 13-5 से हराया और कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.


यह भी पढ़ें:
Aman Sehrawat Bronze Medal: सहवाग ने अमन सहरावत को खास अंदाज में दी बधाई, फोटो शेयर कर देखें क्या लिखा कैप्शन