Manu Bhaker to Miss National Shooting Champions: भारत की स्टार निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक्स 2024 की डबल मेडल विजेता मनु भाकर ने दोबारा ट्रेनिंग शुरू कर दी है. लेकिन उनके फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर है क्योंकि मनु अगले महीने होने वाली नेशनल चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगी. यह पेरिस ओलंपिक्स के बाद ऐसा दूसरा बड़ा टूर्नामेंट होगा, जिसमें मनु भाकर ने भाग लेने से इनकार कर दिया है. इससे पूर्व उन्होंने अक्टूबर महीने में दिल्ली में हुए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल से भी अपना नाम वापस ले लिया था.
मनु भाकर के कोच जसपाल राणा का कहना है कि मनु भाकर नेशनल चैंपियनशिप्स में भाग नहीं लेंगी. कोच अनुसार मनु को ट्रेनिंग में वापस आए उतना समय नहीं हुआ है, जिससे वो अभी बड़े टूर्नामेंट में भाग ले सकें. अभी भारतीय निशानेबाज अपने कोच के साथ यूरोप में है, जहां वो अपनी ग्रिप को बेहतर बनाने पर जोर दे रही हैं.
TOI अनुसार जसपाल राणा ने कहा, "हम फिलहाल मनु भाकर की ग्रिप को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कारण हमने यूरोपीय दौरे का फैसला पहले ही कर लिया था. ऐसे कई पहलू हैं, जिनपर हमें ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. मैं आश्वस्त हूं कि इन बदलावों से भविष्य में मनु के प्रदर्शन में सुधार आएगा."
लोग क्या कहते हैं, फर्क नहीं पड़ता...
मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स के बाद फैशन शो से लेकर अपने अलग-अलग इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में बनी रही हैं, मगर इस दौरान शूटिंग प्रतियोगिताओं से गायब रही हैं. इस सोशल मीडिया के दौर में लोग कयास लगाने लगे हैं कि शूटिंग के बजाय मीडिया और फैशन शोज पर अधिक ध्यान लगाने से मनु भाकर के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ सकता है. इस विषय पर कोच जसपाल राणा ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा, "लोग क्या कहते हैं, फर्क नहीं पड़ता. हम किसी के प्रति जवाबदेही नहीं रखते."
यह भी पढ़ें: