Paris Paralympics 2024 Day 1: पहले दिन बैडमिंटन-आर्चरी में भारत का जोरदार प्रदर्शन, जगी मेडल की उम्मीद

Paris Paralympics 2024 Day 1: पेरिस पैरालंपिक में आज यानी 29 अगस्त, गुरुवार को भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. यहां आपको पैरालंपिक के सभी अपडेट्स मिलेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 29 Aug 2024 11:15 PM
Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: पांचवें स्थान पर रहे राकेश कुमार

आर्चरी के क्वालीफिकेशन राउंड में राकेश कुमार 11वें राउंड तक तीसरे स्थान पर चल रहे थे. लेकिन आखिरी दौर में महज 55 के स्कोर के चलते वो पांचवें स्थान पर खिसक गए. क्वालीफिकेशन राउंड में अन्य भारतीय श्यामसुंदर स्वामी 688 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहे.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: राकेश कुमार ने पकड़ी लय

आर्चरी में राकेश कुमार पहले 2 राउंड के बाद टॉप-10 से भी बाहर थे. 8 राउंड में 48 बार निशाना साधने के बाद राकेश के कुल 469 अंक हो गए हैं और वो तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: आर्चरी में टॉप पर भारत

पैरालंपिक्स में शीतल देवी और राकेश कुमार आर्चरी की मिक्स्ड कंपाउंड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं. उनके क्वालीफिकेशन राउंड के आधार पर यह भारतीय टीम फिलहाल टॉप पर चल रही है. शीतल ने सिंगल्स क्वालीफिकेशन राउंड में 703 अंक बटोरे थे. वहीं राकेश पहले 6 राउंड के बाद 349 प्वाइंट बटोर चुके हैं. भारत फिलहाल कुल 1052 अंकों के साथ टॉप पर है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: टॉप-10 में दोनों भारतीय

पुरुषों के सिंगल्स कंपाउंड आर्चरी क्वालीफिकेशन राउंड में राकेश कुमार और श्यामसुंदर स्वामी, दोनों ही टॉप-10 में आ गए हैं. 30 बार निशाना साधने के बाद राकेश के 292, वहीं श्यामसुंदर के 290 प्वाइंट हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: आर्चरी में श्यामसुंदर की वापसी

पुरुषों के सिंगल्स कंपाउंड आर्चरी के क्वालीफिकेशन राउंड में श्यामसुंदर स्वामी पहले 12 निशानों के बाद काफी पीछे चल रहे थे. मगर अगले राउंड में उन्होंने गेम में 58 अंक बटोरते हुए टॉप-6 में स्थान पा लिया है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: शिवाराजन पहला मैच हारे

भारत के शिवाराजन सोलेमलाई के लिए बैडमिंटन में शुरुआत खराब रही है. उन्हें पुरुष सिंगल्स एसएच6 कैटेगरी के मैच में इंडोनेशिया के एथलीट ने 15-21-17-21 से हराया है. ग्रुप ए में अभी शिवाराजन के 3 मुकाबले होने बाकी हाँ.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: मनीषा की रोमांचक जीत

मनीषा रामदास ने महिला बैडमिंटन सिंगल्स एसयू5 कम्पटीशन के पहले राउंड के मैच में फ्रांस की मौद लेफोर्ट को 8-21, 21-6, 21-19 से हरा दिया है. आखिरी गेम में मनीषा को बहुत कड़ी टक्कर मिली, लेकिन आखिरी प्वाइंट बटोरने के बाद उन्होंने खूब दहाड़ लगाई.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: मनीषा की जोरदार वापसी

महिला बैडमिंटन सिंगल्स एसयू5 प्रतियोगिता में भारत की मनीषा रामदास पहला गेम 8-21 से हार गई थीं. उन्होंने दूसरे गेम में फ्रांस की मौद लेफोर्ट को 21-6 के अंतर से हराया है. अब दोनों एथलीट एक-एक से बराबर हैं और मुकाबले का परिणाम तीसरे गेम से निकलेगा.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: शीतल देवी ने रचा इतिहास

महिला सिंगल्स कंपाउंड आर्चरी के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत की शीतल देवी और तुर्की की गिर्डी ओजनुर, दोनों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. पहले क्वालीफिकेशन राउंड में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर 698 था. मगर ओजनुर और शीतल क्रमशः 704 और 703 अंक बटोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकल गई हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: शीतल देवी टॉप पर

महिला सिंगल्स कंपाउंड आर्चरी के क्वालीफिकेशन राउंड में शीतल देवी 408 अंकों के साथ टॉप पर चल रही हैं. शीतल को अभी 30 बार और निशाना साधना है, जिसमें लाजवाब प्रदर्शन को जारी रखते हुए वो 698 अंकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में फिलहाल पूरी तरह सक्षम नजर आ रही हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: आर्चरी में दूसरे स्थान पर शीतल देवी

महिलाओं के कंपाउंड सिंगल्स आर्चरी कम्पटीशन के क्वालीफिकेशन राउंड में शीतल देवी 348 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 339 अंक हासिल कर सरिता देवी फिलहाल 10वें नंबर पर विराजमान हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: नितेश और पलक ने जीता पहला राउंड

पुरुषों की सिंगल्स एसएल3 प्रतियोगिता में नितेश कुमार ने हमवतन एथलीट मनोज सरकार को 21-13, 18-21, 21-18 से हरा दिया है. दूसरी ओर महिलाओं की सिंगल्स एसएल4 प्रतियोगिता में पलक कोहली ने फ्रांस की मिलेना सरे को 21-12, 21-14 से हराकर पहला राउंड जीत लिया है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: बैडमिंटन में भारत का लाइव एक्शन

पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में नितेश कुमार और मनोज सरकार क्रमशः 21-13, 21-18 से एक-एक गेम जीत चुके हैं. उनका तीसरा गेम अभी जारी है. दूसरी ओर महिला सिंगल्स एसएल 4 प्रतियोगिता में पलक कोहली 21-12 से पहला गेम जीत चुकी हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: दो भारतीयों की टक्कर

पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स एल3 प्रतियोगिता में नितेश कुमार और मनोज सरकार के रूप में दो भारतीयों की टक्कर हो रही है. पहले गेम को नितेश ने 21-13 से जीत लिया है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: तरुण ने जीता पहला मैच

पुरुषों की सिंगल्स बैडमिंटन एसएल4 प्रतियोगिता में तरुण ढिल्लो ने 21-17-21-19 से पहला मैच जीत लिया है. वो अब ग्रुप डी की टेबल में पहले स्थान पर हैं. एक और जीत उनकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर देगी.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: तरुण ने जीता पहला गेम

बैडमिंटन की पुरुष सिंगल्स एसएल4 प्रतियोगिता में पहला गेम 21-17 से जीत लिया है. उनका सामना ब्राजील के रोजेरियो जूनियर से हो रहा है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: पहला मैच हारीं मानसी जोशी

पैरालंपिक्स 2024 की सिंगल्स महिला बैडमिंटन एल3 प्रतियोगिता में मानसी जोशी 21-16, 13-21, 18-21 से हार गई हैं. यह ग्रुप ए का मैच रहा, जिसमें अभी मानसी का यूक्रेन की ओक्साना से मैच होना बाकी है. ओक्साना को हराकर अब भी मानसी क्वार्टर फाइनल में एंट्री पा सकती हैं.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: मानसी जोशी ने गंवाया दूसरा गेम

पैरा बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल SL3 के ग्रुप ए के मैच में भारत की मानसी जोशी ने दूसरा गेम गंवा दिया. इंडोनेशिया की कोनिता इख्तियार सयाकुरोह के खिलाफ भारतीय शटलर को 13-21 से हार झेलनी पड़ी. मानसी ने पहले मैच में 21-16 से जीत हासिल की थी. अब दोनों के बीच तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. 

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: मनदीप कौर ने गंवाया मैच 

भारत की मनदीप कौर ने पैरा बैडमिंटन के SL3 ग्रुप बी का मुकाबला गंवा दिया. उनके सामने नाइजीरिया की मरियम बोलाजी की चुनौती थी, जिसे वह पार नहीं कर सकीं. मुकाबले के पहले गेम उन्होंने 08-21 और दूसरे में 21-14 से हार झेली. इस तरह मनदीप कौर ने 0-2 से मुकाबला गंवाया. 

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: मानसी जोशी भी आई एक्शन में

पैरा बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल SL3 के ग्रुप ए के मैच में भारत की मानसी जोशी भी एक्शन में आ चुकी हैं. उनका मुकाबला इंडोनेशिया की कोनिता इख्तियार सयाकुरोह से हैं. भारतीय शटलर ने मुकाबले का पहला गेम 21-16 से जीत लिया है. 

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: मनदीप कौर ने गंवाया पहला गेम

भारत की मनदीप कौर पैरा बैडमिंटन के SL3 ग्रुप बी में नाइजीरिया की मरियम बोलाजी के खिलाफ मुकाबला कर रही हैं. उन्होंने मुकाबले का पहला गेम 08-21 से गंवा दिया. 

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: एक्शन में आईं मनदीप कौर

पैरा बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल इवेंट में भारत की मनदीप कौर एक्शन में आ गई हैं. वह SL3 ग्रुप बी का मुकाबला खेल रही हैं. मनदीप कौर के सामने नाइजीरिया की मरियम बोलाजी मौजूद हैं. 

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: सोलाईमलाई-सिवन ने गंवाया मैच 

भारतीय जोड़ी को पैरा बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल SH6 ग्रुप बी के मैच में यूएसए की जोड़ी साइमन-क्रेजेवस्की के सामने हार झेलनी पड़ी. 21-23 से पहला गेम गंवाने के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरा गेम 11-21 से गंवा दिया. इस तरह उन्हें यूएसए की जोड़ी के खिलाफ मुकाबले में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: ग्रुप बी में भारतीय जोड़ी ने गंवाया पहला गेम

पैरा बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल SH6 ग्रुप बी के मैच में भारत के सोलाईमलाई-सिवन के सामने यूएसए के साइमन-क्रेजेवस्की की चुनौती है. मैच के पहले गेम में भारतीय जोड़ी को 21-23 से हार का सामना करना पड़ा.

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी की जोड़ी ने जीता ग्रुप स्टेज का मैच

पैरा बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल SL3-SU5 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी ने सुहास लालिनाकेरे यथिराज/पलक कोहली के खिलाफ दूसरा गेम भी जीत लिया. इस बार नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी की जोड़ी ने 21-17 से जीत दर्ज की. इस तरह नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी की जोड़ी ने ग्रुप स्टेज का मैच जीत लिया. 

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी ने जीता पहला मैच

पैरा बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल SL3-SU5 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी ने सुहास लालिनाकेरे यथिराज/पलक कोहली के खिलाफ पहला गेम 21-14 से जीत लिया. 

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: एक्शन में आए भारतीय एथलीट्स

पैरा बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल में SL3-SU5 ग्रुप प्ले स्टेज मैच में भारत के नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी का मुकाबला भारत के सुहास लालिनाकेरे यतिराज/पलक कोहली से है. मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. 

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: किस राज्य के कितने एथलीट्स पेरिस पैरलंपिक में ले रहे हैं हिस्सा

हरियाणा (12 एथलीट)
राजस्थान (9)
उत्तर प्रदेश (5)
तमिलनाडु (5)
मध्य प्रदेश (4)
महाराष्ट्र (4)
गुजरात (3)
जम्मू एवं कश्मीर (2)
पंजाब (2)
उत्तराखंड (2)
आंध्र प्रदेश (2)
कर्नाटक (2)
केरल (1)

Paris Paralympics 2024 Day 1 Live: पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत

नमस्कार! पेरिस पैरालंपिक में आज भारत अपने अभियान का आगाज करेगा. आज तमाम पैरा भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे. दोपहर में 12 बजे से भारतीय खेलों की शुरुआत होगी.

बैकग्राउंड

पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी ऐतिहासिक होने वाला है. इस बार के पैरालंपिक में भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल भेजा गया है, जिसमें कुल 84 एथलीट्स शामिल हैं. यह एथलीट्स कुल 12 खेलों में हिस्सा लेंगे. भारतीय एथलीट्स आज यानी 29 अगस्त, गुरुवार से अभियान का आगाज करेंगे. पहले दिन भारतीय खेलों की शुरुआत पैरा बैडमिंटन से होगी, जिसमें तमाम एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे.


इसके अलावा पैरा शूटिंग, पैरा तायक्वोंडो, पैरा साइक्लिंग, पैरा तैराकी और पैरा टेबल टेनिस में भी भारतीय एथलीट्स का एक्शन दिखेगा. हालांकि पहले दिन कोई मेडल मैच नहीं होगा. सरिता और शीतल देवी महिला कंपाउंड ओपन वर्ग में खेलेंगी. इसके अलावा बैडमिंटन में कृष्णा नागर और हरविंदर सिंह सहित बाकी एथलीट्स का एक्शन दिखाई देंगे. 


टोक्यो पैरालंपिक में आए थे 19 मेडल


बता दें कि इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने कुल 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल थे. मेडल टैली में भारत 24वें पायदान पर रहा था. टोक्यो के पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था. अब इस बार भारतीय एथलीट्स से उम्मीद की जाएगी कि वह 19 मेडल का आंकड़ा पार करें. 


29 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल


पैरा  बैडमिंटन


मिक्स्ड डबल ग्रुप स्‍टेज - दोपहर 12:00 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप स्‍टेज - दोपहर 12:00 बजे
वुमेंस सिंगल ग्रुप स्‍टेज - दोपहर 12:00 बजे.


पैरा तैराकी 


मेंस50 मीटर फ़्रीस्टाइल S10 - दोपहर 1:00 बजे से.


पैरा टेबल टेनिस


वुमेंस डबल्‍स - दोपहर 1:30 बजे से
मेंस डबल्‍स - दोपहर 1:30 बजे से
मिक्स्ड डबल्‍स - दोपहर 1:30 बजे से.


पैरा तायक्वोंडो


वुमेंस K44-47 किग्रा - दोपहर 1:30 बजे से.


पैरा शूटिंग 


वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - दोपहर 2:30 बजे
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 4:00 बजे
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 5:45 बजे.


पैरा साइक्लिंग


वुमेंस सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग - शाम 4:25 बजे.


पैरा तीरंदाजी 


वुमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.