Paris Paralympics 2024 Day 10: पेरिस पैरालंपिक के दसवें दिन भारत को मिले 2 मेडल, नवदीप और सिमरन शर्मा ने किया कमाल

Paris Paralympics 2024 Day 10 Highlights: भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के 10वें दिन 2 मेडल जीते, जिसमें एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल रहा.

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Sep 2024 11:12 AM
Paris Paralympics 2024 Day 10: नवदीप को सिल्वर से मिला गोल्ड 

नवदीप ने मेंस जैवलिन थ्रो एफ41 में नंबर दो पर रहकर भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. इस इवेंट के ईरान के सादेघ बीत सयाह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. हालांकि ईरानी पैरा एथलीट को आपत्तिजनक झंडा दिखाने के कारण इवेंट से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया, जिसके बाद नंबर 2 पर रहने वाले नवदीप पहले नंबर पर आ गए और उन्हें सिल्वर की जगह गोल्ड मेडल दिया गया.

Paris Paralympics 2024 Day 10: दसवें दिन भारत के खाते में आए 2 मेडल

पेरिस पैरालंपिक के 10वें दिन भारत के खाते में 2 मेडल आए, जिसमें एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल रहा. सिल्वर मेडल नवदीप ने जैवलिन थ्रो एफ41 में जीता. वहीं सिमरन शर्मा ने वुमेंस 200 मीटर टी12 के इवेंट में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया.

Paris Paralympics 2024 Day 10 Live: नवदीप ने जीता सिल्वर, देश को मिला 29वां मेडल

जैवलिन थ्रो एफ41 में भारत के खाते में सिल्वर मेडल आ गया. नवदीप ने 47.32 मीटर के पर्सनल बेस्ट थ्रो के साथ भारत की झोली में पेरिस पैरालंपिक का 29वां मेडल डाला.

Paris Paralympics 2024 Day 10 Live: सिमरन शर्मा ने जीता ब्रॉन्ज 

पैरा एथलेटिक्स के वुमेंस 200 मीटर टी12 के फाइनल में भारत की सिमरन शर्मा ने तीसरे पायदान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. सिमरन ने 24.75 के पर्सनल बेस्ट के साथ रेस खत्म की. 

Paris Paralympics 2024 Day 10 Live: पहले नंबर पर पहुंचे नवदीप 

मेंस जैवलिन थ्रो एफ41 के फाइनल में नवदीप अपने तीसरे राउंड के बाद पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 47.32 की दूरी तय की, जो पैरालंपिक रिकॉर्ड बन गया.

Paris Paralympics 2024 Day 10 Live: नवदीप से गोल्ड की उम्मीद 

मेंस जैवलिन थ्रो एफ41 के फाइनल में भारत के नवदीप एक्शन में हैं. नवदीप का पहला थ्रो फाउल रहा. फिर उन्होंने अपने दूसरे थ्रो में 46.39 मीटर की दूरी तय की, जो उनका पर्सनल बेस्ट रहा. 

Paris Paralympics 2024 Day 10 Live: पैरालंपिक 2024 लाइव अपडेट्स

भारत ने पैरालंपिक 2024 के नौवें दिन तक कुल 27 मेडल जीते. अब दसवें दिन भी देश को मेडल मिलने की उम्मीद है. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

Paris Paralympics 2024 Day 10 Live Updates: भारत ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने नौवें दिन तक कुल 27 मेडल जीते. इसमें 6 गोल्ड शामिल हैं. देश को 10वें दिन भी मेडल की उम्मीद है. भारत की ओर से कई एथलीट गोल्ड मेडल के मुकाबले के लिए मैदान पर होंगे. पैरा साइकलिंग में अरशद शेख और ज्योति गडेरिया की फाइनल रेस होगी. यह गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा. वहीं यश कुमार केनोइंग के सेमीफाइनल में होंगे. मेंस जेवलिन थ्रो में नवदीप का मुकाबला होगा. 


भारत की ओर से साइकिलिंग में दो एथलीट्स हिस्सा लेंगे. अरशद का फाइनल मुकाबला दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. वहीं ज्योति का फाइनल मुकाबला दोपहर 1.05 बजे से शुरू होगा. कोनोइंग में भारत के दो एथलीट्स टक्कर लेंगे. यश कुमार सेमीफाइनल के तैयार हैं. वहीं प्राची यादव भी सेमीफाइनल के मुकाबले के लिए तैयार हैं. सुयश यादव स्वीमिंग के मुकाबले में उतरेंगे.


मेंस जेवलिन थ्रो में नवदीप का फाइनल मुकाबला रात 10.30 बजे से शुरू होगा. वहीं सिमरन शर्मा वीमेंस 200 मीटर रेस के फाइनल में हिस्सा लेंगी. उनका मुकाबला रात 11.04 बजे से शुरू होगा. मेंस 400 मीटर रेस में दिलीप हिस्सा लेंगे. उनका मुकाबला रात 12.30 बजे से शुरू होगा.


अगर मेडल टैली पर नजर डालें तो टीम इंडिया फिलहाल 17वें स्थान पर है. उसने कुल 27 मेडल जीते हैं. भारत ने 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज अपने नाम किए हैं. चीन मेडल टैली में सबसे ऊपर है. उसने कुल 83 गोल्ड के साथ 188 मेडल जीते हैं. ब्रिटेन ने कुल 100 मेडल जीते हैं. उसके पास 42 गोल्ड हैं. यूएसए 31 गोल्ड के साथ कुल 86 मेडल जीत चुका है. वह तीसरे पायदान पर है.


भारत के लिए हरविंदर सिंह ने आर्चरी में गोल्ड मेडल जीता. प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में गोल्ड अपने नाम किया. वहीं सुमित और धरमवीर ने भी गोल्ड जीता. सुमित को जेवलिन थ्रो और धरमवीर को क्लब थ्रो में गोल्ड मिला. नितेश कुमार ने बैडमिंडन में गोल्ड मेडल जीता. जबकि अवनी लेखरा ने शूटिंग में पदक अपने नाम किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.