Paralympics 2024 Day 3 Live: भारत के हिस्से में आया एक और मेडल, रुबीना ने शूटिंग में दिलाया ब्रॉन्ज
Paris Paralympics 2024 Day 3 Live: पेरिस पैरालंपिक के तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा है. शूटर रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
आर्चरी में भारत के हाथ निराशा लगी है. सरिता देवी को वीमेंस इंडीविजु्अल ओपन कंपाउंड इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में तुर्की की क्यूरो ने जीत दर्ज की.
भारत की आर्चर शीतल देवी महज 1 पॉइंट से चूक गईं. शीतल के नॉकआउट होने के बाद भारतीय फैंस का दिल टूट गया.
इंडियन आर्चर शीतल देवी के मुकाबले का आगाज हो चुका है. उन्होंने तीन राउंड के बाद 82 पॉइंट्स हासिल किए हैं. अभी दो राउंड और बाकी हैं.
भारत को पैरालंपिक में एक और मेडल मिल गया है. रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. रुबीना ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में कांसा जीता है. इस इवेंट में ईरान की सारेह जवनमार्दी ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि तुर्की की ओजगन ने सिल्वर अपने नाम किया है.
भारत का बैडमिंटन में एक मेडल पक्का हो गया है. सुकांत काम ने थाईलैंड के सिरपोंग को 21-12, 21-12 से रा दिया है. वे सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. सुकांत के साथ-साथ सुहास भी क्वालीफाई कर चुके हैं.
मेंस 1000 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 ट्रैक साइकिलिंग के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत के अरशद शेख 17वें पायदान पर रहे. इवेंट के टॉप-6 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वहीं वुमेंस मेंस 1000 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 ट्रैक साइकिलिंग में भारत की ज्योति गाड़ेरिया क्वालीफिकेशन राउंड में 11वें पायदान पर रहीं और फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं
10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 के क्वालीफिकेशन राउंड में हिस्सा लेने वाले भारतीय शूटर स्वरूप महावीर उन्हालकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. क्वालीफिकेशन राउंड में वह 613.4 प्वाइंट्स के साथ 14वें पायदान पर रहे, जबकि टॉप-8 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई.
पैरा बैडमिंटन के मेंस सिंगल एसएल3 के ग्रुप ए में हिस्सा ले रहे भारत के कुमार नितेश ने मुकाबला जीत लिया. उन्होंने थाईलैंड के मोंगखोन बनसुन को 21-14, 21-14 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.
पैरा बैडमिंटन के मेंस सिंगल एसएल3 के ग्रुप ए में भारत कुमार नितेश एक्शन में आ चुके हैं. उनका मुकाबला थाईलैंड के मोंगखोन बनसुन से है. मुकाबला जारी है.
भारतीय शूटर्स एक्शन में आ चुके हैं. 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत के स्वरूप महावीर उन्हालकर एक्शन में हैं.
पेरिस पैरालंपिक के बैडमिंटन वुमेंस सिंगल एसएल3 के ग्रुप बी का मुकाबला भारत की मनदीप कौर ने जीत लिया है. मनदीप के सामने ऑस्ट्रेलिया की सेलीन विनॉट की चुनौती थी. मनदीप ने मुकाबले में 21-23, 21-10, 21-17 से जीत दर्ज की.
पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भारतीय एथलीट्स एक्शन में आ चुके हैं. पैरा बैडमिंटन से तीसरे दिन की शुरुआत हुई, जिसके वुमेंस सिंगल एसएल3 के ग्रुप बी का मुकाबला भारत की मनदीप कौर और ऑस्ट्रेलिया की सेलीन विनॉट के बीच खेला जा रहा है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भारत को 4 मेडल मिलने की उम्मीद है. अब तक भारत की झोली में कुल 4 मेडल आ चुके हैं. यहां आपको 2024 पैरालंपिक का हर अपडेट मिलेगा.
बैकग्राउंड
Paris Paralympics 2024 Day 3 Schedule 31 August: 2024 पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा. शुक्रवार को 10 मीटर महिला एयर पिस्टल इवेंट में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता. इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. फिर ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. अंत में मनीष नरवाल भी ब्रॉन्ज मेडल जीते. अब आज यानी शनिवार को देश को चार मेडल और मिल सकते हैं.
आज भारत की मेडल टैली और इजाफा हो सकता है. तीसरे दिन भारत के खाते में कुल 04 मेडल आने की उम्मीद है. दूसरे दिन भारत ने पैरा शूटिंग और एथलेटिक्स में मेडल जीते थे. वहीं आज पैरा शूटिंग सहित पैरा साइकलिंग में भी गोल्ड आने की उम्मीद है.
हालांकि मेडल लाने के लिए भारतीय एथलीट्स को मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई करना पड़ेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत के खाते में कितने मेडल आते हैं.
बता दें कि अवनी लेखरा लगातार दूसरा गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं. उन्होंने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीता था. पेरिस में अवनी ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. बाकी मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया और प्रीति पाल ने महिलाओं की T35 कैटेगिरी की 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया.
पेरिस पैरालंपिक में 31 अगस्त को भारत का शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन
वुमेंस सिंगल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 12 बजे
मेंस सिंगल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 1:20 बजे
मेंस सिंगल एसएल4 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 2:40 बजे
मेंस सिंगल एसएत4 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 3:20 बजे
महिला एकल SU5 ग्रुप प्ले स्टेज- 4 बजे
शूटिंग
मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (क्वालीफिकेशन)- स्वरूप महावीर उन्हालकर - दोपहर 01:00 बजे
वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन)- रूबीना फ्रांसिस - दोपहर 03.30 बजे
ट्रैक साइकिलिंग
वुमेंस 500 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन)- ज्योति गडेरिया - दोपहर 01.30 बजे
मेंस 1,000 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन)- अरशद शेख - दोपहर 01.49 बजे
नौकायन
मिक्स्ड पीआर3 डबल स्कल्स (रेपेचेज)- भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) - दोपहर 03.00 बजे
तीरंदाजी
वुमेंस कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 2)- सरिता देवी बनाम एलोनोरा सारती (इटली) - शाम 07.00 बजे
वुमेंस कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 8)- सरिता देवी बनाम मारियाना ज़ुनिगा (चिली) - शाम 08.59 बजे
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक एफ57 (मेडल इवेंट)- प्रवीन कुमार - रात 10.30 बजे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -