Paralympics 2024 Day 4 Live: निषाद ने सिल्वर तो प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज, भारत को पैरालंपिक में मिला सातवां मेडल

Paralympics 2024 Day 4 Live Updates: भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अभी तक कुल 7 मेडल जीते हैं. प्रीति ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. जबकि निषाद ने हाई जम्प में सिल्वर अपने नाम किया.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 02 Sep 2024 01:15 AM
Paralympics 2024 Day 4 Live: निषाद ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 7वां मेडल

भारत के हिस्से में 7वां मेडल आ गया है. निषाद कुमार ने कमाल कर दिया. उन्होंने सिल्वर मेडल जीत लिया है. हालांकि वे गोल्ड जीतने से चूक गए. निषाद ने मेंस हाई जम्प में यह मेडल जीता है. उन्होंने टोक्यो में भी सिल्वर अपने नाम किया था.

Paralympics 2024 Day 4 Live: प्रीति को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रीति को बधाई दी है. उन्होंने प्रीति के लिए एक्स पर पोस्ट भी शेयर की.





Paralympics 2024 Day 4 Live: भारत की प्रीति ने जीते दो ब्रॉन्ज मेडल

भारत की प्रीति पाल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता. प्रीति ने100 मीटर की रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही 200 मीटर टी35 रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 

Paralympics 2024 Day 4 Live: सेमीफाइनल में हारे राकेश कुमार

भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें चीन के तीरंदाज ने हरा दिया. राकेश कुमार अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे. 

Paralympics 2024 Day 4 Live: सुहास एलवाई ने गोल्ड मेडल के मुकाबले में बनाई जगह

भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई ने गोल्ड मेडल के मैच में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के सुकांत कदम को हराया. सुहास डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भी हैं.

Paralympics 2024 Day 4 Live: भाविना ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने मैक्सिको की मार्थ वेरडिन को 3-0 से हराया. भाविना क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

Paralympics 2024 Day 4 Live: नितेश ने फाइनल में बनाई जगह

भारत के पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने परचम लहरा दिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा को 21-16, 21-12 से हरा दिया है. नितेश ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. अब वे सोमवार को फाइनल मैच खेलेंगे. नितेश ने गोल्ड मेडल के मैच में जगह बना ली है.

Paralympics 2024 Day 4 Live: भारतीय आर्चर राकेश ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. राकेश ने इंडोनेशियाई आर्चर को हराया है.

Paralympics 2024 Day 4 Live: नित्या ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री सिवन ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वीमेंस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली है. नित्या ने पोलैंड की ओलिविया को 21-4, 21-7 से हराया है. अब उनका मुकाबला चीन की लिन एस से होगा.

Paralympics 2024 Day 4 Live: मेंस शॉट पुट में पांचवें स्थान पर रहे रवि

मेंस शॉट पुट एफ40 में भारत के रवि रोंगाली 5वें स्थान पर रहे. पुर्तगाल के मोनटेरियो ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं मंगोलिया के एथलीट ने सिल्वर अपने नाम किया. ईराक को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

Paralympics 2024 Day 4 Live: फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायीं रक्षिता

भारतीय एथलीट रक्षिता राजू वीमेंस 1500 मीटर टी11 रेस में 12वें स्थान पर रहीं. वे फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायीं. लेकिन उनका प्रयास शानदार रहा.

Paralympics 2024 Day 4 Live: मनीषा रामदास की सेमीफाइनल में एंट्री

भारत की बैडमिंटन स्टार मनीषा रामदास ने महिला सिंगल्स एसयू5 कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में जापान की मामिको टोयोडा को 21-13, 21-14 से हरा दिया है. वो अब सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं और पदक पक्का करने से महज एक जीत दूर हैं.

Paralympics 2024 Day 4 Live: मनीषा ने जीता पहला गेम

बैडमिंटन बैडमिंटन सिंगल्स एसयू5 कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मनीषा रामदास ने पहला गेम 21-13 से जीत लिया है. उनके सामने जापान की मामिको टोयोडा की चुनौती है.

Paralympics 2024 Day 4 Live: चौथे दिन भारत की खराब शुरुआत

भारत के लिए पैरालंपिक्स में चौथे दिन की शुरुआत बेहद खराब रही है. मनदीप कौर के बाद पलक कोहली भी बैडमिंटन में अपना क्वार्टरफाइनल मैच हार गई हैं. उन्हें इंडोनेशिया की एथलीट ने 21-19, 21-15 से हरा दिया है.

Paralympics 2024 Day 4 Live: पहला गेम हारीं पलक कोहली

पलक कोहली बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल मैच में पहला गेम 19-21 से हार गई हैं. उनका सामना इंडोनेशिया की के सादिया से हो रहा है.

Paralympics 2024 Day 4 Live: मनदीप कौर का सफर समाप्त

पैरालंपिक्स 2024 में बैडमिंटन प्लेयर मनदीप कौर का सफर समाप्त हो गया है. उन्हें नाइजीरिया की मरियम बोलाजी ने 21-8, 21-9 से सीधे सेटों में आसानी से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है.

Paralympics 2024 Day 4 Live: पहला गेम हारीं मनदीप कौर

बैडमिंटन महिला सिंगल्स एसएल3 कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत की मनदीप कौर पहला गेम 21-8 से हार गई हैं. बताते चलें कि इस मुकाबले को जीतकर मनदीप सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. भारत के आज कई सारे एथलीट फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में दावेदारी पेश करेंगे. आज कुल 5 मेडल आ सकते हैं. यहां जानें 2024 पैरालंपिक का हर अपडेट.

बैकग्राउंड

Paris Paralympics 2024 Day 4: 2024 पैरालंपिक्स में भारत ने  अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय एथलीट्स अब तक कुल पांच मेडल जीत चुके हैं. वहीं आज यानी चौथे दिन मेडल की संख्या डबल डिजिट में पहुंच सकती है. 2024 पैरालंपिक में अब तक भारतीय एथलीटों ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. 


पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन रूबीना फ्रांसिस देश के लिए मेडल जीतने वाली एकमात्र एथलीट रहीं, लेकिन चौथे दिन यानी 1 सितंबर को भारत की झोली में खूब सारे पदक आ सकते हैं. दूसरी ओर कई मुकाबलों में जीत दर्ज करके एथलीट अपना पदक निश्चित कर सकते हैं. आज भारत को बैडमिंटन, आर्चरी, शूटिंग और एथलेटिक्स में भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


देश के शूटरों ने क्वालीफिकेशन राउंड में बढ़िया किया तो वो आज ही फाइनल में पदक पक्का कर सकते हैं. बैडमिंटन के 2 पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले होने हैं, जिनमें जीत भारत के 2 और मेडल पक्के कर देगी. एथलेटिक्स में पुरुषों की शॉट पुट और हाई जम्प प्रतियोगिता का फाइनल होना है. उनके अलावा टेबल टेनिस और आर्चरी में भी भारत के स्टार एक्शन में दिखेंगे.


पेरिस पैरालंपिक्स में 1 सितंबर को भारत का शेड्यूल:
पैरा बैडमिंटन
विमेंस सिंगल्स एसएल3 क्वार्टरफाइनल (मनदीप कौर) - दोपहर 12 बजे


विमेंस सिंगल्स एसएल4 क्वार्टरफाइनल (पलक कोहली) - दोपहर 12:50 बजे


विमेंस सिंगल्स एसयू5 क्वार्टरफाइनल (मनीषा रामदास) - दोपहर 1:40 बजे


विमेंस सिंगल्स एसएल3 क्वार्टरफाइनल (नित्या श्री सिवन) - शाम 5 बजे


मेंस सिंगल्स एसएल3 सेमीफाइनल (नितेश कुमार ) - रात 8 बजे


मेंस सिंगल्स एसएल4 सेमीफाइनल (एस यतिराज/एस कदम) - रात 9:50 बजे


पैरा शूटिंग
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालीफिकेशन (सिद्धार्थ बाबू,अवनी लेखरा) - दोपहर 1 बजे


मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 क्वालीफिकेशन (एस देवारेड्डी) - दोपहर 3 बजे


पैरा एथलेटिक्स
महिला 1500 मीटर टी11 राउंड 1 (रक्षिता राजू) - दोपहर 1:39 बजे


मेंस शॉट पुट एफ40 फाइनल (रवि रोंगाली) - दोपहर 3:12 बजे


मेंस हाई जम्प टी47 फाइनल (निषाद कुमार,रामपाल) - रात 10:40 बजे


रोविंग/नौकायन
मिक्स्ड डबल्स स्कल्स पीआर3 - दोपहर 2 बजे


पैरा आर्चरी
मेंस सिंगल्स कंपाउंड ओपन राउंड ऑफ 8 (राकेश कुमार) - शाम 7:17 बजे


पैरा टेबल टेनिस
महिला सिंगल्स डब्लूएस4 राउंड ऑफ 16 (भाविनाबेन पटेल) - रात 9:15 बजे

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.