Paris Paralympics 2024 Day 8: भारत ने जीता 25वां मेडल, जूडो में विश्व नंबर-1 कपिल परमार ने किया कमाल

Paris Paralympics 2024 Day 8 Highlights: भारत के खाते में अब तक 24 मेडल आ चुके हैं. अब आठवें दिन भारतीय एथलीट्स से 8 मेडल की उम्मीद की जा रही है.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Sep 2024 08:31 PM
Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: कपिल परमार ने जीता ब्रॉन्ज

कपिल परमार ने पुरुषों की जे1 60 किग्रा प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. यह पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत द्वारा जीता गया 25वां मेडल है.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: भारत की सिमरन ने फाइनल में बनाई जगह

भारत की सिमरन शर्मा ने वीमेंस 100 मीटर टी12 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने 12.33 सेकेंड का समय लिया. जर्मनी की कार्टिन मुलेर रोटगर्ड टॉप पर रहीं. उन्होंने 12.26 सेकेंड का समय लिया.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: भारतीय आर्चरी टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारत की मिक्स्ड टीम ने आर्चरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. हरविंदर सिंह और पूजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारत ने इस मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज की.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: कपिल परमार ने मेंस जूडो की जीता मैच 

जूडो मेंस 60 किलोग्राम जे1 में भारत के कपिल परमार ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेज़ुएला के मार्कोस डेनिस ब्लैंको को 10-0 से हरा दिया. 

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: जूडो में भारत के हाथ लगी निराशा

जूडो के वुमेंस 48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत की कोकिला ने कजाखस्तान की अकमरल नौतबेक के सामने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10-0 से गंवा दिया.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: आर्चरी में भारत ने जीता एलिमिनेशन राउंड 

आर्चरी के मिक्स्ड टीम रिकर्व के एलिमिनेशन राउंड में भारत ने जीत दर्ज कर ली. भारत की तरफ से हरविंदर सिंह और पूजा की जोड़ी मैदान पर थी. भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की टेमन केंटन-स्मिथ और अमांडा जेनिंग्स को 5-4 से शिकस्त दी.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: शुरू हुआ जूडो का मैच 

जूडो के वुमेंस 48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की कोकिला मैदान पर हैं. कोकिला के सामने कजाखस्तान की अकमरल नौतबेक की चुनौती है.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: आर्चरी के लिए एक्शन में आए भारतीय एथलीट्स 

आर्चरी के मिक्स्ड टीम रिकर्व भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. भारत की तरफ से हरविंदर सिंह और पूजा की जोड़ी और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेमन केंटन-स्मिथ और अमांडा जेनिंग्स की जोड़ी मैदान पर है.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 में भारत के हाथ लगी निराशा

मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 के क्वालीफिकेशन में भारत के बाबू सिद्धार्थ 615.8 के स्कोर के साथ 22वें और मोना अग्रवाल 610.5 के स्कोर के साथ 30वें पायदान पर रहीं. टॉप-8 पर रहने वाले एथलीट्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: आठवें दिन की हुई शुरुआत

आठवें दिन पेरिस पैरालंपिक में पैरा शूटिंग के जरिए भारतीय खेलों की शुरुआत हुई. मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 के क्वालीफिकेशन में भारत की मोना अग्रवाल और बाबू सिद्धार्थ एक्शन में हैं. टॉप-8 पर रहने वाले एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.

Paris Paralympics 2024 Day 8 Live: आठवें दिन 8 मेडल की उम्मीद

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपना स्वागत है. आज (05 सितंबर) यानी पेरिस पैरालंपिक के आठवें दिन भारतीय पैरा एथलीट्स से 8 मेडल जीतने की उम्मीद की जा रही है. अब तक पूरे हो चुके 7 दिनों भारत के खाते में 24 मेडल आ चुके हैं.

बैकग्राउंड

पेरिस पैरालंपिक के आठवें दिन (05 सितंबर) भारत 30 मेडल का आंकड़ा पार कर सकता है. अब तक पूरे हो चुके 7 दिनों में भारत के खाते में 24 मेडल आ चुके हैं. आज यानी आठवें दिन भारतीय एथलीट्स 8 मेडल जीत सकते हैं. यह भारत के लिए यह मेडल पैरा शूटिंग, ब्लाइंड जूडो, पैरा आर्चरी और एथलेटिक्स के कुछ खेलों में आ सकते हैं. हालांकि सभी 8 मेडल हासिल करने के लिए भारतीय एथलीट्स को तमाम खेलों के लिए मेडल यानी फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करना पड़ेगा. 


आज के दिन पैरा पॉवरलिफ्टिंग मेंस 65 किलोग्राम फाइनल में भारत के अशोक मैदान पर होंगे. अशोक से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जाएगी. इसके अलावा पैरा एथलेटिक्स में मेंस शॉटपुट एफ35 के फाइनल में अरविंद मैदान पर उतरेंगे. अरविंद से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद की जाएगी. बाकी आज सभी एथलीट्स को मेडल मैच के लिए क्वालीफाई करके जगह हासिल करना पड़ेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत के खाते में कितने मेडल आते हैं. 


अच्छा रहा था 7वां दिन


बता दें कि भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक का सातवां अच्छा रहा था. देश के खाते में कुल 4 मेडल आए थे, जिसमें 2 गोल्ड और 2 सिल्वर शामिल थे. धर्मबीर ने मेंस क्लब थ्रो एफ51 में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा आर्चरी के मेंस रिकर्व में हरविंदर सिंह ने गोल्ड अपने नाम किया था. 


मेडल टैली में 13वें पायदान पर है भारत 


गौरतलब है कि अब तक भारत के खाते में कुल 24 मेडल आ चुके हैं. इन मेडल में भारत ने 5 गोल्ड, 09 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज जीत लिए हैं. मेडल टैली में भारत 13वें पायदान पर मौजूद है.


पेरिस पैरालंपिक में 05 सितंबर को भारत का शेड्यूल


शूटिंग 


दोपहर 1 बजे- मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन- सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल 


तीरंदाजी


दोपहर 1:50 बजे- मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (प्री क्वार्टरफाइनल) — पूजा और हरविंदर सिंह बनाम अमांडा जेनिंग्स और टेमन केंटन-स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 


जूडो


1:30 बजे- महिलाओं का 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल – कोकिला बनाम अकमारल नौटबेक (कजाखस्तान) 


1:30 बजे- पुरुषों का 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल – कपिल परमार बनाम मार्कोस ब्लैंको (वेनेजुएला) 


पावरलिफ्टिंग:


रात 10:05 बजे- पुरुषों का 65 किग्रा तक का फाइनल – अशोक.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.