Navdeep Singh on PM Modi Support Paralympic Athletes: नवदीप सिंह इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक्स 2024 में भाग लेने वाले सभी एथलीटों से मुलाकात भी की, जिसके दौरान पीएम मोदी ने भी नवदीप समेत अन्य एथलीटों के साथ मजाक भी किया. मगर नवदीप का इस समय एक पॉडकास्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स में भी राजनीति का प्रभाव होता है.


क्या मोदी सरकार का मिला समर्थन?


दरअसल भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा पर राजनीति करने के आरोप लगाए थे. नवदीप से इस संबंध में सवाल किया गया कि क्या ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में आंतरिक राजनीति होती है. वहीं भारत सरकार द्वारा एथलीटों को किसी तरह का समर्थन मिला या नहीं.


नवदीप ने जवाब में कहा, "मैं राजनीति के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन सरकार का काफी सपोर्ट था. हमारे साथ फिजियो से लेकर मसाज करने वाले लोगों की काफी बड़ी टीम थी. वहां काफी बड़ा रिकवरी रूम तैयार किया गया था, जिसमें शायद अच्छा-खास पैसा खर्च किया गया होगा."


सबके अलग-अलग कोच


नवदीप ने आगे यह भी कहा कि पैरालंपिक्स में एक ही खेल के लिए अलग-अलग कैटेगरी के इवेंट होते हैं. सभी कैटेगरी में परफॉर्म करने वाले एथलीटों के पास अलग-अलग कोच होना बड़ी बात है. उन्होंने कहा, "केवल जेवलिन थ्रो और हाई जम्प की बात करें तो भारत को चार-चार मेडल मिले हैं. हर एक कैटेगरी में 2-3 एथलीट भी रहे और सबके पास अलग कोच था. सपोर्टिंग स्टाफ बहुत जरूरी होता है और एक ही फिजियो सभी एथलीटों की देखरेख एक ही समय पर नहीं कर सकता. कुल मिलाकर सरकार ने बहुत बढ़िया तरीके से एथलीटों को सपोर्ट किया."


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: क्या टेस्ट में कभी भारत से जीता है बांग्लादेश? जानें हेड टू हेड आंकड़े और कैसा है रिकॉर्ड