Paris Paralympics 2024 Day 9 Schedule: पेरिस पैरालंपिक के नौवें दिन भारत की झोली में कुल 5 मेडल आ सकते हैं. अब तक पूरे हो चुके 8 दिनों भारत के खाते में 25 मेडल आ चुके हैं. अब आज (06 सिंतबर, शुक्रवार) यानी नौवें दिन 5 मेडल के साथ भारत के खाते में 30 मेडल हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि नौवें दिन किन खेलों से भारत की झोली में मेडल आने की उम्मीद है. 


आज आने वाले सभी पांच मेडल लगभग पक्के दिख रहे हैं, क्योंकि एथलीट्स को मेडल मैच के लिए क्वालीफाई नहीं करना पड़ेगा. पांचों मेडल के लिए एथलीट्स फाइनल खेलने मैदान पर उतरेंगे. भारत के खाते में दिन का पहला मेडल मेंस जैवलिन थ्रो एफ54 में आ सकता है, जिसके लिए फाइनल में दिपेश कुमार मैदान पर होंगे. 


इसके अलावा दूसरा मेडल मेंस हाई जम्प टी44, टी62, टी64 में आ सकता है, जिसके फाइनल में प्रवीण कुमार मैदान पर उतरेंगे. फिर तीसरा मेडल वुमेंस पॉवरलिफ्टिंग 67 किलोग्राम तक के फाइनल में कस्तूरी राजमणि दिला सकती हैं. आगे बढ़ते हुए चौथा मेडल महिला जैवलिन थ्रो फाइनल एफ46 और पांचवां मेडल मेंस शॉट पुट एफ56, एफ57 में आ सकता है. 


भारत के लिए अच्छा नहीं गुजरा 8वां दिन 


बता दें कि पेरिस पैरालंपिक का 8वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. 8वें दिन भारत की झोली में 8 मेडल लाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आया सिर्फ एक पदक. इकलौता पदक कपिल परमार ने मेंस जूडो 60 किलोग्राम जे1 में दिलाया. 


पेरिस पैरालंपिक में 06 सितंबर को भारत का शेड्यूल


पैरा कैनोइंग


1:30PM - यश कुमार - पुरुष कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 हीट्स


पैरा एथलेटिक्स


1:38PM - सिमरन शर्मा - महिला 200 मीटर टी12 राउंड 1


पैरा कैनोइंग


1:50PM - प्राची यादव - महिला वा एकल 200 मीटर वीएल2 हीट


पैरा एथलेटिक्स


2:07PM  - दीपेश कुमार - पुरुष भाला फेंक F54 फाइनल


पैरा एथलेटिक्स


2:50PM  - दिलीप गावित - पुरुषों की 400 मीटर टी47 राउंड 1


पैरा कैनोइंग


2:55PM  - पूजा ओझा - महिला कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 हीट


पैरा एथलेटिक्स


3:21PM  - प्रवीण कुमार - पुरुषों की ऊंची कूद टी64 फाइनल


पैरा पावरलिफ्टिंग


8:30PM  - कस्तूरी राजमणि - महिलाओं का 67 किग्रा फाइनल


पैरा एथलेटिक्स


10:30PM - भावनाबेन अजाबाजी चौधरी - महिला भाला फेंक F46 फाइनल


पैरा एथलेटिक्स 


10:34PM - सोमन राणा, होकाटो होतोज़े सेमा - पुरुष शॉट पुट F57 फाइनल


पैरा एथलेटिक्स


11:12PM - सिमरन शर्मा महिला 200 मीटर टी12 सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई किया).


 


ये भी पढ़ें...


भारत पहुंचे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया से नहीं होगा मैच; जानें क्या है ये माजरा