Navdeep Singh Study Easier Than Sports: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 की एफ41 जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नवदीप सिंह ने सनसनी फैला दी थी. जोशीले अंदाज के लिए उन्हें जेवलिन थ्रो का विराट कोहली भी कहा गया. वो भारत के नए स्टार बन गए हैं और अब उनका एक इंटरव्यू वायरल हो चला है, जिसमें उन्होंने पढ़ाई को स्पोर्ट्स से कहीं आसान बताया है.


नवदीप सिंह ने कहा, "अगर तुलना करें तो स्पोर्ट्स के मुकाबले पढ़ाई बहुत आसान है. मैं दोनों की तुलना करके बताऊं तो पढ़ाई में कोई व्यक्ति 5-6 घंटे ही दे पाता होगा. मैं अपनी बात करूं तो हम सुबह और फिर शाम को भी ट्रेनिंग करते हैं. हमें शाम को जल्दी सो जाना होता है, जिससे हम सुबह ट्रेनिंग कर पाएं. हम दिन में भी जल्दी सो जाते हैं क्योंकि शाम के समय ट्रेनिंग करनी होती है. हमें सालों-साल एक जैसी डाइट और एक ही रूटीन अपनाना होता है."


नवदीप बताते हैं कि एक एथलीट पर बहुत सारी बंदिशें लग जाती हैं. उनका कहना है कि पढ़ाई करने वाला किताब खोलेगा, पढ़ेगा और फिर मजे करेगा. उनके अनुसार पढ़ाई आसान है, लेकिन एथलीटों को अनुशासन अपनाना पड़ता है.


पेशे से हैं इनकम टैक्स इंसपेक्टर


बता दें कि नवदीप सिंह, हरियाणा के पानीपत से आते हैं. उनके पिता पूर्व पहलवान रहे हैं और उन्होंने ही छोटे कद के बावजूद अपने बेटे को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि नवदीप पेशे से इनकम टैक्स इंसपेक्टर हैं और इस समय उनकी पोस्टिंग बेंगलुरु में है.


नवदीप नौकरी के साथ-साथ स्पोर्ट्स करियर को लेकर भी प्रतिबद्ध हैं. वो टोक्यो पैरालंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पेरिस पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर ही दम लिया है. उन्होंने इसी साल पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.


यह भी पढ़ें:


Neeraj Chopra Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा के मुकाबले की कब होगी शुरुआत? जानें कैसे देख सकेंगे फ्री लाइव स्ट्रीमिंग