Paralympics 2024 Opening Ceremony: पैरालंपिक्स 2024 की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है और ये खेल 8 सितंबर तक चलेंगे. इन खेलों में दुनिया के 170 देशों के 4,000 से भी अधिक एथलीट भाग लेने आ रहे हैं. मगर इस सबकी शुरुआत से पहले पैरालंपिक्स के उदघाटन समारोह पर सबकी नजरें होंगी, जो 28 अगस्त को होना है. तो चलिए जानते हैं कि भारत में यह ओपनिंग सेरेमनी कब शुरू होगी, इसे कहां देखा जा सकता है?


भारत में कब और कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी?


सबसे पहले बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव भारत के ध्वजवाहक होंगे. पैरालंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को होगी और भारतीय फैंस स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर समारोह को लाइव देख सकते हैं. वहीं जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर इसका लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि पेरिस में उदघाटन समारोह 8 बजे ही शुरू हो जाएगा, लेकिन भारत में यह रात 11:30 बजे से शुरू होगा.


भारत के कितने एथलीट?


2020 टोक्यो पैरालंपिक्स की बात करें तो भारत ने 54 एथलीटों का दल भेजा था, जिन्होंने 9 खेलों में भाग लेकर कुल 19 मेडल जीते थे. इस बार भारतीय दल में एथलीटों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है और ये एथलीट कुल 12 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. भारत के सबसे ज्यादा खिलाड़ी एथलेटिक्स में भाग लेते दिखेंगे, जिनकी संख्या 38 है. बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में भी देश के 10 एथेलीट मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे.


क्या 28 अगस्त को होगा भारत का मैच?


पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी हालांकि 28 अगस्त को होनी है, लेकिन भारतीय एथलीट 29 अगस्त को पहली बार एक्शन में दिखेंगे? 29 अगस्त को आर्चरी, बैडमिंटन, साइकलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और टायक्वोंडो में भी भारत के एथलीट अगले दौर में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे. इस बार भारत पिछली बार जीते गए 19 मेडल के आंकड़े को पार करके इतिहास रचना चाहेगा.


यह भी पढ़ें:


Paralympics 2024: 4000 एथलीट और 170 देश..., मगर पाकिस्तान से जाएगा सिर्फ एक; जानें भारत कितने खिलाड़ी भेजेगा?