PM Modi Reaction on Indian Athletes Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक्स 2024 खेल समाप्त हो चुके हैं, जिनमें भारत ने कुल 117 एथलीट भेजे थे लेकिन मेडल सिर्फ 6 ही आ सके हैं. मगर भारतीय एथलीटों ने मेडल जीतने के अथक प्रयास किए और अब पीएम मोदी ने भारत के एथलीटों की उसी हिम्मत की दाद दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय एथलीटों के प्रति सम्मान दिखाया है और साथ ही भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं.
X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "पेरिस ओलंपिक्स समाप्त हो गया है. मैं ओलंपिक खेलों में शुरू से लेकर अंत तक भारतीय एथलीटों के प्रयासों के लिए उनकी सराहना करता हूं. सभी एथलीटों ने अपना शत प्रतिशत दिया है और हर एक भारतीय उनपर गर्व करता है. मैं अपने देश के स्पोर्ट्स एथलीटों को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं."
मेडल विजेताओं को दिया था सम्मान
भारत की ओर से मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने फोन पर बात करके उन्हें शुभकामनाएं भेजी थीं. उन्होंने जब हॉकी टीम से बात की तब उन्होंने विशेष तौर पर पीआर श्रीजेश को रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं दीं और आग्रह भी किया कि श्रीजेश को भारत की नई हॉकी टीम तैयार करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने 21 वर्षीय अमन सहरावत का भी मनोबल बढ़ाया, जिन्होंने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की तारीफ की थी और बताया कि वो भारत की शान और गर्व हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि नीरज चाहे चोट से जूझने के कारण इस बार गोल्ड ना जीत पाए हों, लेकिन सिल्वर मेडल लाकर उन्होंने अपने सभी देशवासियों का मान बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: