PM Modi Reaction on Aman Sehrawat Bronze Medal: अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक्स में भारत को कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल दिलाकर देश का मान बढ़ाया है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस फोन लगाकर अमन को खास अंदाज में बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि महज 21 साल की आयु में इतने बड़े मंच पर मेडल जीतना कोई साधारण काम नहीं है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि माता-पिता को खोने के बाद संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने के लिए वो अमन की मेहनत की सराहना करते हैं.


पीएम मोदी ने दी बधाई


पीएम मोदी ने अमन सहरावत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम को ही अपना घर बनाकर वहां मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी. प्रधानमंत्री के शब्दों में भी झलक दिखी कि वे अमन से बहुत प्रोत्साहित हुए हैं. उन्होंने बताया कि अमन का जीवन ही भारतवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है क्योंकि वो पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले सबसे छोटी आयु के खिलाड़ी हैं. बता दें कि अमन ने महज 21 वर्ष की उम्र में ब्रॉन्ज जीता है. जवाब में अमन ने भी कहा कि वो 2028 ओलंपिक्स में गोल्ड जीतने का पूरा प्रयास करेंगे.


माता-पिता खोने का दर्द


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मां-बाप को खोने के बाद जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहना कोई साधारण काम नहीं है. अमन ने भी कहा कि अपने-अपने जीवन में हर कोई संघर्ष कर रहा है और उन्होंने पीएम मोदी को भी बहुत मेहनत करने वाला व्यक्ति बताया. मगर पीएम मोदी ने कहा कि एथलीटों की मेहनत के आगे उनका परिश्रम कुछ भी नहीं है क्योंकि एथलीट दिन-रात मेहनत में लगे रहते हैं. प्रधानमंत्री ने बताया कि गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज मायने नहीं रखता क्योंकि अमन सहरावत ने इस देश को बहुत कुछ दिया है और इस उपलब्धि के लिए पूरा देश उनकी वाहवाही कर रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Paris Olympic 2024: ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सेहरावत हो जाते डिसक्वालीफाई, लेकिन कम कर लिया 4.5 किलो वजन