Narendra Modi Congratulates Manish Narwal Silver Medal: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया है. उन्होंने शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मेडल जीतने पर बधाई दी है. PM मोदी ने सोशल मीडिया मे माध्यम से बधाई देते हुए लिखा कि दृढ़ता, ध्यान और सटीकता आपको सफलता की ओर ले जाती है.


X पर पीएम मोदी ने पैरालंपिक में मेडल जीतने पर मनीष नरवाल को बधाई देते हुए लिखा, "मनीष नरवाल ने शानदार उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. उनकी सटीकता, दृढ़ता और ध्यान करने की क्षमता उन्हें एक बार फिर सफलता तक खींच ले गई है."






पिछली बार जीता था गोल्ड





मनीष नरवाल ने पिछली बार यानी टोक्यो पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन वह 50 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में आया था. मगर इस बार उन्होंने 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में मेडल जीता है. यह भी बताते चलें कि मनीष नरवाल भी अब एकल स्पर्धाओं में 2 अलग-अलग पैरालंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीटों की सूची में शामिल हो गए हैं.


मेडल टैली का हाल


30 अगस्त को भारत के एथलीट कई मेडल जीत चुके हैं. सबसे पहले महिला शूटर अवनी लेखरा और मोना अगरवाल ने शूटिंग में क्रमशः गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उनके कुछ देर बाद ही महिलाओं की 100 मीटर रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. अब मनीष नरवाल ने भारत को चौथा मेडल दिलाया है. इसी के साथ भारत ने अब पैरालंपिक्स 2024 में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल समेत चार मेडल जीत लिए हैं. फिलहाल मेडल टैली में भारत 10वें स्थान पर है.


यह भी पढ़ें:


कभी विराट कोहली को किया प्रपोज, अब लेसबियन पार्टनर साथ रचाई शादी; फिल्मी है इंग्लैंड क्रिकेटर की लव स्टोरी