PM Modi Congratulates Manisha Ramdass and T Murugesan: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 के पांचवें दिन महज 10 मिनट के अंदर मनीषा रामदास और तुलसीमति मुरुगेशन ने बैडमिंटन में भारत को 2 मेडल दिलाए हैं. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इन बेटियों को ऐतिहासिक कारनामा करने पर बधाई दी है. मुरुगेशन ने सिल्वर तो मनीषा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. जिससे पैरालंपिक्स 2024 में भारत के मेडलों की संख्या 11 हो गई है.
टी मुरुगेशन को बधाई का संदेश देकर पीएम मोदी ने X पर लिखा, "यह हमारे लिए गौरव का पल है कि तुलसीमति मुरुगेशन ने महिला सिंगल्स बैडमिंटन एसयू5 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. उनकी सफलता से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. उनकी खेलों के लिए प्रतिबद्धता सराहनीय है. उन्हें बहुत-बहुत बधाई."
दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने मनीषा रामदास के लिए भी X पर खास संदेश साझा किया. उन्होंने कहा, "मनीषा रामदास ने महिला सिंगल्स एसयू5 कैटेगरी में शानदार प्रयास करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उनकी प्रतिबद्धता और उनका दृढ़ स्वरूप ही उन्हें इस उपलब्धि तक खींच ले गया है. उन्हें बहुत बधाई."
बताते चलें कि भारत ने टोक्यो पैरालंपिक्स में 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे. वहीं पेरिस पैरालंपिक्स की बात करें तो भारतीय एथलीटों ने पांचवां दिन समाप्त होने से पहले ही 11 पदक जीत लिए हैं. भारत पिछली बार के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की ओर अग्रसर है और जल्द ही मेडलों की संख्या 20 के पार जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
Paralympics 2024: भारत के लिए हो रही मेडल की बारिश, देश की बेटियों ने बैडमिंटन में लहराया परचम