PM Modi Meets Olympics Athletes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए सभी एथलीटों से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने लगभग हर एक एथलीट की सराहना करने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और शूटर श्रेयसी सिंह अपने 'निकनेम' के कारण चर्चाओं में आ गए हैं.
'सरपंच साहब' और 'विधायक'
हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस कारण चर्चा में आए हैं क्योंकि पीएम मोदी शुरू से ही उन्हें 'सरपंच साहब' कहकर संबोधित करते आ रहे हैं. हालांकि हरमनप्रीत वाकई में कोई सरपंच नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें हॉकी में अपने कप्तानी के स्टाइल के लिए यह निकनेम दे दिया है. पीएम मोदी ने सबसे पहले इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जब भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री से फोन पर बात कर रही थी. खुद को 'सरपंच साहब' के रूप में बुलाए जाने पर हरमनप्रीत भी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे थे.
दूसरा एथलीट, जो पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बाद चर्चा में आया है उसका नाम श्रेयसी सिंह है. श्रेयसी सिंह बिहार से 32 वर्षीय शूटर हैं, जो ट्रैप शूटिंग में इस बार कोई मेडल नहीं जीत पाई थीं. पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात में उन्होंने बताया कि वो बिहार के विधानसभा क्षेत्र जमुई से विधायक हैं. श्रेयसी ने बताया कि एक विधायक होने के कारण उनके दोस्त उन्हें असली नाम के बजाय 'विधायक' नाम से पुकारते हैं.
श्रेयसी और हरमनप्रीत की उपलब्धियां
श्रेयसी सिंह की बात करें तो उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा वो दो बार कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की सिल्वर मेडल विजेता और एक बार एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं. वो पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में आगे नहीं बढ़ पाई थीं.
दूसरी ओर हरमनप्रीत सिंह पिछले लगभग एक दशक से भारतीय सीनियर हॉकी टीम के सदस्य बने हुए हैं. वो 2020 टोक्यो और अब 2024 पेरिस ओलंपिक्स में भी भारत की ब्रॉन्ज मेडल विजेता टीम का हिस्सा बने हैं. उन्हें 2023 हॉकी इंडिया लीग (HIL) से ठीक पहले टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था और तभी से टीम को लीड करते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: