Tokyo Olypmpics: टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की 23 साल की महिला गोल्फर अदिति अशोक को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अदिति के प्रदर्शन की प्रशंसा की है. हालांकि, अदिति टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं. चौथे और अंतिम राउंड के अंतिम क्षणों में की गई कुछ गलतियां अदिति को पदक से दूर ले गईं. वह तीन राउंड तक पदक की दौड़ में बनी हुई थीं.
चौथा स्थान भी अदिति के लिए हर मायने में सराहनीय कहा जाएगा. अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं अदिति रियो ओलंपिक में 41वें स्थान पर रही थीं. लेकिन टोक्यो में अदिति ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया और तीसरे राउंड की समाप्ति तक टॉप-3 में बनी रहीं.
चार राउंड में 15-अंडर स्कोर 269 जुटाने वाली 23 साल की अदिति से पहले यह मुकाम कोई भारतीय हासिल नहीं कर सका है. भारत के लिए खेलों में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, जिमनास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जॉयदीप कर्माकर ने जो मुकाम हासिल किया है, अदिति का प्रदर्शन हर लिहाज से उससे मेल खाता है.
राष्ट्रपति ने की जमकर तारीफ
अदिति के इस प्रदर्शन को सराहते हुए राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, अच्छा खेलीं, अदिति अशोक. भारत की एक और बेटी ने अपनी पहचान बनाई. आपने आज के ऐतिहासिक प्रदर्शन से भारतीय गोल्फ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आपने बेहद शांत और शिष्टता के साथ खेला है. धैर्य और कौशल के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई.
विश्व की नम्बर-1 अमेरिका की एलपीजीए चैम्पियन नेली कोर्डा ने17-अंडर स्कोर 267 के स्कोर के साथ इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीता जबकि सिल्वर मेडल जापान की मोने इनामी के खाते में गया. मोने ने तीसरे स्थान के लिए हुए प्लेऑफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की लीडिया को हराया.
पीएम मोदी ने कही ये बात
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अदिति के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, "वेल प्लेड अदिति अशोक. आपने टोक्यो ओलंपिक के दौरान जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया है. एक पदक बहुत कम अंतर से रह गया, लेकिन आप किसी भी भारतीय से आगे निकल गई हैं. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
भारत के ओलंपिक इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं जब हमारे एथलीट बहुत कम अंतर से पदक से चूके हैं. अदिति का भी नाम इसमें जुड़ गया है. अदिति ने बेशक चौथा स्थान हासिल किया. लेकिन उनका यह प्रदर्शन भारतीय गोल्फ ही नहीं बल्कि ओलंपिक प्रदर्शनों के लिहाज से भी एक मील का पत्थर है. इसे उच्च श्रेणी में रखा जाएगा और जब भी किसी महिला एथलीट के ओलंपिक परफार्मेंस की बात की जाएगी तो अदिति का नाम जरूर लिया जाएगा.
आपने इतिहास रच दिया- खेल मंत्री
अदिति के प्रयास को सलाम करते हुए खेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "ओलंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाली भारत की पहली महिला गोल्फर अदिति अशोक टोक्यो 2020 में अपने अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए एक स्टैंडिंग ओवेशन की हकदार हैं. आपने लगातार अच्छा खेला और हमें अंत तक अपनी सांस रोक रखे रहने को मजबूर किया. आपने इतिहास रच दिया, भविष्य की शुभकामनाएं."