PM Modi Dream India host 2036 Olympics: 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सपना जाहिर किया है. लाल किले पर स्पीच के दौरान 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी भारत करे, इसे उन्होंने अपना सपना बताया है. उन्होंने कहा कि भारत अब बहुत बड़े स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार हो चुका है.
पीएम मोदी ने कहा, "जी20 समिट की मेजबानी करके भारत ने दिखा दिया है कि हमारा देश बड़े स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की मेजबानी कर सकता है. आज युवा हमारे साथ है जिसने ओलंपिक्स में तिरंगे को ऊंचा लहराया है. 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से मैं सभी एथलीट और खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. कुछ दिनों बाद भारतीय दल पैरालंपिक्स में भाग लेने पेरिस रवाना होगा, जिसके लिए उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं."
2036 ओलंपिक्स: भारत का एक सपना
पीएम मोदी ने बताया कि 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी करना भारत का एक सपना है और सरकार इस ओर प्रयासरत है. इसी महीने खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भी लोकसभा में यही कहा था कि भारत ओलंपिक्स की मेजबानी पाने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि ओलंपिक खेलों की मेजबानी किसे मिलेगी, यह अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) तय करती है. 2028 ओलंपिक्स की मेजबानी अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस को सौंपी जा चुकी है. वहीं 2032 के ओलंपिक खेल ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित होंगे.
भारत को पैरालंपिक्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
याद दिला दें कि 2020 के पैरालंपिक खेलों मेन भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे. भारतीय एथलीटों ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था. इस बार भारतीय दल में कुल 84 एथलीट शामिल होंगे, जो 12 खेलों में भाग लेंगे. 2020 पैरालंपिक्स में भारत एथलेटिक्स में सबसे सफल रहा था, जिसमें कुल 8 मेडल आए थे. वहीं शूटिंग और बैडमिंटन में क्रमशः 5 और 4 मेडल आए थे.
यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के लिए दुखी है पूरा देश, अब बहुत बड़ी बात बोल गए बॉक्सर विजेंदर सिंह