Tokyo Olympics 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया है. पीएम ने इस ओलंपिक में 7 मेडल जीतकर अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों की भी तारीफ की है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने रविवार शाम टोक्यो में 32वें ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा की. अगला ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2024 में आयोजित किया जाएगा.


मोदी ने हर खिलाड़ी को बताया चैंपियन
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को चैंपियन बताया. ओलंपिक के समापन पर सिलसिलेवार ट्वीट में प्रधानमंत्री ने यह बात कही. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टोक्यो ओलंपिक का समापन हो रहा है. इस अवसर पर मैं भारतीय दल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने अपने कौशल, टीमवर्क और समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला हर खिलाड़ी एक चैंपियन है. भारत ने जो पदक जीते हैं, उससे देश गौरवान्वित और प्रफुल्लित हुआ है."






उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर खेलों को और लोकप्रिय बनाने के लिए काम करते रहने का समय है, ताकि नई प्रतिभा उभर सके और आने वाले समय में उसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके. 






जापान सरकार को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने ओलंपिक के शानदार और सफल आयोजन के लिए जापान सरकार और वहां के लोगों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में और इतनी सफलतापूर्वक इसका आयोजन लचीलेपन का मजबूत संदेश देता है. साथ ही यह भी दर्शाता है कि खेल कैसे लोगों को जोड़ता है."






टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिले 7 मेडल 
इस ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते. इनमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत की तरफ से भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, बॉक्सर लवलीना और पहलवान बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीते. इनके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी 41 साल का सूखा खत्म करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.


यह भी पढ़ेंः India at Tokyo 2020: टोक्यो ओलंपिक का समापन, भारत ने जीते 7 मेडल, अब 2024 में पेरिस में होगा खेलों का महाकुंभ