PM Modi Meet Indian Contigent Of Paris Olympics: पीएम मोदी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से मिले. साथ ही इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने एथलीटों संग संवाद किया. पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीटों ने हिस्सा लिया था. भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पीएम मोदी को अपनी जर्सी दी. वहीं, शूटर मनु भाकर ने प्रधानमंत्री को पिस्टल दी.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. जबकि भारतीय शूटर मनु भाकर भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं. बहरहाल, अब इन मेडलिस्टों के अलावा पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अन्य एथलीटों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने लक्ष्य सेन, सरबजोत सिंह, मनु भाकर और सरबजोत सिंह जैसे एथलीटों से बात की. हालांकि, जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा समारोह का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, इस वक्त नीरज चोपड़ा जर्मनी में अपनी सर्जरी करवा रहे हैं. इस कारण वह समारोह का हिस्सा नहीं सके.
बहरहाल, पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने 6 मेडल जीते. जिसमें 1 सिल्वर मेडल के अलावा 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा मनु भाकर, मिक्स टीम में मनु भाकर और सरबजोत सिंह, अमन सहरावत और स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की.
ये भी पढ़ें-