Preeti Pal Wins Bronze Medal Paris Paralympics 2024: प्रीति पाल ने पैरालंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने महिला 100 मीटर टी35 कैटेगरी रेस में मेडल जीता है. यह 30 अगस्त को भारत द्वारा जीता गया कुल तीसरा मेडल है. प्रीति ने इतिहास भी रचा है क्योंकि वो पैरालंपिक खेलों के ट्रैक इवेंट में कोई मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं.
टी35 कैटेगरी की महिला 100 मीटर रेस के फाइनल में भारत की प्रीति पाल ने 14.21 सेकेंड में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया. पहला और दूसरा स्थान चीन की धावकों ने प्राप्त किया. चीन की जिया (13.35 सेकेंड) और गुओ ने 13.74 सेकेंड में रेस पूरी करके सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
बता दें कि प्रीति पाल ने इसी साल कोबी में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सीधे पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल में जगह पक्की कर ली थी. प्रीति हालांकि पिछले साल पैरा एशियाई खेलों में कोई मेडल जीतने से वंचित रह गई थीं, लेकिन अब उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 140 करोड़ भारतवासियों को खुशी प्रदान की है.
90 मिनट के अंदर आए तीन मेडल
29 अगस्त को भारत ने पैरालंपिक्स में शानदार आगाज किया था, लेकिन मेडल्स टैली में भारत का पहला, दूसरा और अब तीसरा मेडल 30 अगस्त के दिन आया है. प्रीति से पहले शूटिंग में अवनी लेखरा और मोना अगरवाल ने क्रमशः गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
महिला 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक्स के गोल्ड मेडल को डिफेंड करते हुए पेरिस पैरालंपिक खेलों में भी गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. दूसरी ओर मोना अगरवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अवनी के साथ पोडियम साझा किया. वहीं अब प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को मेडल टेबल में फायदा पहुंचाया है. भारत अब मेडल टेबल में 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज के साथ 11वें स्थान पर आ गया है.
यह भी पढ़ें:
Paris Paralympics 2024: अवनी लेखरा के बाद शूटर मोना अग्रवाल का कमाल, जीता ब्रॉन्ज मेडल