Indian Medalist With President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों का स्वागत राष्ट्रपति भवन में किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि मैं आप सब का यहां स्वागत करती हूं. मैं पेरिस ओलंपिक में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूं. मेरे लिए आप सब गोल्ड मेडलिस्ट हैं, हम सबको आप लोगों पर गर्व है.


वहीं, भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और शूटर मनु भाकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने अपनी बात रखी. इस दौरान पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के सफर को याद किया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम बढ़िया खेली, लेकिन दुर्भाग्य से सेमीफाइनल में हार गए. इसके अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संग संवाद करने का मौका मिला. मनु भाकर ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से यहां तक का सफर आसान नहीं रहा. लेकिन हमारी टीम ने काफी मेहनत की.






मनु भाकर ने पीटी उषा का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि पीटी उषा मैम की वजह से ही आज मैं मेडल जीत पाई हूं. इसके अलावा पूरी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. हमारे काफी खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में चौथे पायदान पर रह गए थे, और मेडल नहीं जीत सके थे, लेकिन इस बार कई खिलाड़ियों ने अपने खेल को बेहतर किया. साथ ही उन्होंने पीटी उषा के अलावा स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का धन्यवाद किया.


ये भी पढ़ें-


इस दिन भारत लौट रहीं हैं 'देश की बेटी' विनेश फोगाट, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल; मेडल साथ लाने की उम्मीद


अरशद नदीम की इन बातों में फैंस को है दिलचस्पी... जानें गोल्ड मेडलिस्ट के बारे में क्या सर्च कर रहे पाकिस्तानी?